Placeholder canvas

‘अगर सलेक्टर्स को लगता है…’ डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में फ्यूचर को लेकर दिया बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी चल रही है. भारतीय टीम ने लगातार दो टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दोहरी मार पड़ी है. पहले तो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में 2-0 से पिछड़ रही है और दूसरे कि ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए है. इस लिस्ट में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी शामिल है जो अब टेस्ट सीरीज के हिस्सा नही हैं. अपने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य के बारें वॉर्नर ने कुछ बड़ी बाते बोली हैं.

डेविड वॉर्नर ने कही ये बात

वॉर्नर ने सिडनी में संवाददाताओं से कहा,

‘मैंने हमेशा कहा है कि मैं 2024 तक खेल रहा हूं. अगर चयनकर्ताओं को लगता है कि मैं अपने स्थान के योग्य नहीं हूं, तो ऐसा ही हो. मैं सफेद गेंद पर जोर दे सकता हूं. मुझे अगले 12 महीने मिले हैं, टीम के लिए आगे बहुत क्रिकेट है. मैं रन बनाना जारी रख सकता हूं तो टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा. मैं अपनी जगह बनाने में मदद कर सकता हूं, तो यह टीम के लिए बहुत अच्छा होगा.’

डेविड वॉर्नर ने आगे कहा कि,

‘जब आप 36-37 के हो जाते हैं तो आलोचकों के लिए चयन करना आसान होता है. मैंने इसे पूर्व खिलाड़ियों के साथ भी देखा है. बाकी हर कोई टीम के बारे में चिंता कर रहा है, तो मुझे भी ऐसा करने में खुशी हो रही है.’

ALSO READ: तीसरे टेस्ट मैच के लिए अचानक हुई टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की एंट्री, प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना पक्का!

क्या वॉर्नर खेलेंगे एशेज?

यह पूछे जाने पर कि क्या जून में इंग्लैंड के पांच टेस्ट मैचों के दौरे के लिए वॉर्नर अभी भी ऑस्ट्रेलिया की योजनाओं में शामिल थे, ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता टोनी डोडेमाइड ने इससे इनकार कर दिया. डोडेमाइड ने कहा,

‘हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि हम इन शेष दो टेस्ट से क्या हासिल कर सकते हैं, जाहिर है कि इस समय हमारा स्पष्ट ध्यान है. हम एशेज पर बाद में विचार करेंगे, लेकिन हम टेस्ट सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ फिट और उपलब्ध खिलाड़ियों को चुनने के लिए प्रतिबद्ध हैं, विशेष रूप से एशेज जितनी बड़ी सीरीज के लिए हम इस ओर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.’

ALSO READ:भारत से मिली हार पचा नहीं पा रहे ऑस्ट्रेलियाई कोच, तीसरे टेस्ट से पहले अपनी टीम को लगाई जमकर फटकार