Placeholder canvas

ICC Test Ranking में रोहित शर्मा और विराट कोहली को हुआ फायदा, यशस्वी जायसवाल ने लगाई लंबी छलांग!

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। एशेज सीरीज के भी चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच अभी जारी है। इस बीच आईसीसी की तरफ से ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) जारी कर दी गई है।

इस रैंकिंग में विराट कोहली, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को तगड़ा फायदा मिला है। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को नुकसान हुआ है।

बाबर आजम को हुआ नुकसान

आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 883 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ नंबर एक पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर मार्नस लाबुशेन हैं, जिनके रेटिंग प्वॉइंट्स में बदलाव हुआ है। अब उनकी रेटिंग 869 की हो गई है।

नंबर 3 पर स्टार क्रिकेटर जो रूट काबिज हैं। उनकी रेटिंग 852 की है। 847 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ ट्रेविस हेड नंबर चार पर काबिज हैं। वहीं, नंबर पांच पर बाबर आजम पहुंच गए हैं। इसके

टॉप 10 में रोहित शर्मा बरकरार

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल नंबर सात पर मौजूद हैं। वह इस पोजीशन पर 792 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ काबिज है। वहीं, उस्मान ख्वाजा को नुकसान झेलना पड़ा है। वह 788 प्वॉइंट्स के साथ नंबर 8 पर पहुंच गए हैं। नंबर 9 पर श्रीलंका के उप-कप्तान दमुथ करुणारत्ने बने हुए हैं।

बात करें नंबर 10 की तो इसपर रोहित शर्मा का कब्जा बरकरार है। हालांकि, उनके रेटिंग प्वॉइंट्स में जरुर सुधार हुआ है। रोहित 759 प्वॉइंट्स के साथ नंबर 10 पर मौजूद हैं।

युवा बल्लेबाज जायसवाल ने लगाई लंबी छलांग

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी द्वारा जारी की टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में ज्यादा फायदा नहीं हुआ है। हालांकि, उनके रेटिंग प्वॉइंट्स में जरुर तब्दीली हुई है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में शानदार शतक जड़ा था। इसका फायदा उन्हें टेस्ट रैंकिंग में मिला है।

कोहली 733 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ नंबर 14 पर मौजूद हैं। वहीं, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। वह 420 से सीधा 466 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 11 स्थानों की छलांग लगाई है।

ALSO READ: विश्व कप प्लान से बाहर हो सकता है ये स्टार खिलाड़ी, ऋषभ पंत को लेकर कही ये बड़ी बात