Placeholder canvas

आईसीसी रैंकिंग में जो रुट को हुआ भारी नुकसान, ये खिलाड़ी बना नंबर 1, टॉप 10 से दूर-दूर तक नहीं रोहित-विराट का वास्ता!

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस वक्त एशेज सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लिश खिलाड़ियों पर भारी पड़ी है। इसका असर आईसीसी की रैंकिंग पर भी देखने को मिला है। इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जो रुट को आईसीसी रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है। वह नंबर 1 से सीधा 5 पर आ गए हैं।

रुट को हुआ नुकसान

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस वक्त एशेज़ सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पिछले दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इंग्लिश टीम की ईंट से ईंट बजा दी है।

इसका असर आईसीसी रैंकिंग पर भी पड़ा है। दरअसल, पिछली आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 पर रहने वाले जो रुट सीधा नंबर पांच पर पहुंच गए हैं। वहीं, एक अन्य बल्लेबाज बिना मैच खेले ही नंबर 1 पर पहुंच गया है।

विलियमसन को हुआ फायदा

आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। पिछले सप्ताह वह नंबर 2 पर थे। जो रुट की खराब परफॉर्मेंस उनके लिए सुनहरा अवसर साबित हुई है। विलियमसन के खाते में 883 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं।

इसके अलावा दूसरे एशेज़ टेस्ट में शानदार शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ चार स्थानों के उछाल के साथ नंबर 2 पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में 882 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। वह विलियमसन से सिर्फ 1 प्वॉइंट पीछे हैं।

टॉप 10 में नहीं शामिल कोई भी भारतीय खिलाड़ी

आईसीसी रैंकिंग में 873 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर हैं। ट्रेविस हेड 872 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं। जो रुट के अलावा इस रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी नुकसान हुआ है।

वह 862 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ छठवें स्थान पर आ गए हैं। नंबर 7 पर उस्मान ख्वाजा (847 प्वॉइंट्स), डेरिल मिचेल (792 प्वॉइंट्स) नंबर 8 पर, दमुथ करुणारत्ने 780 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर है।

वहीं, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 758 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ नंबर 10 पर हैं। आईसीसी रैंकिंग में पंत अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं जो शामिल हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 12 नंबर पहुंच गए हैं। वहीं, धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

ALSO READ: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके इरफान पठान ने किया जिम्बाब्वे का रुख, अब इस टीम से खेलते आयेंगे नजर