Placeholder canvas

T20 World Cup 2022: T20 World Cup 2022: विजेता को छोड़िए…Semi-Final में हारने वाली टीम भी बन जाएगी करोड़पति, मिलेंगे इतने करोड़

टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के शुरू होने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। इस मेगा इवेंट के आगाज से पहले आईसीसी द्वारा इस टूर्नामेंट की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है। कुल 5.6 मिलियन डॉलर की इनामी राशि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रखी गई है। यह राशि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 45.67 करोड़ रुपए की है। इसमें सबसे अधिक विजेता को 1.6 मिलियन डॉलर लगभग 13 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं फाइनल के दौरान हारने वाली टीम को भी लगभग 6.5 करोड़ रुपए मिल सकेंगे।

ICC द्वारा घोषणा की गई है, कि 13 नवंबर को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 की विजेता टीम को मेलबर्न में $1.6 मिलियन की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके विपरीत उपविजेता टीम आधी राशि से नवाजी जाएगी।

टी20 विश्व कप टूर्नामेंट जोकि 16 टीमों के बीच खेला जाएगा और 1 महीने तक यह टूर्नामेंट चलेगा। इस टूर्नामेंट के अंत में सेमीफाइनल के दौरान हारने वाली टीम के लिए 4 लाख यूएस डॉलर की राशि निश्चित की गई है। वहीं सुपर 12 से बाहर होने वाली 8 टीमों में से प्रत्येक टीम को 70 हजार यूएस डॉलर प्रदान किए जाएंगे।

सेमीफाइनल पहुंचने वाली टीम होगी मालामाल

टी20 विश्व कप 2022 में जीतने वाली टीम के लिए प्राइज मनी की लिस्ट रखी गई है जो कि इस प्रकार है।

विजेता‌ – इस टीम में विजेता रहे खिलाड़ी को 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़) की राशि प्रदान की जाएगी।

उपविजेता – इस टूर्नामेंट के दौरान उपविजेता रहे खिलाड़ी को 0.8 मिलियन डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपए) और सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 0.4 मिलियन डॉलर (लगभग 3.26 करोड़) की राशि प्रदान की जाएगी।

सुपर 12 में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को – सुपर 12 के दौरान प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए) प्रदान किए जाएंगे।

Read Also:-LLC 2022: 6 6 6 …. और 4 4 4 … मोहम्मद कैफ ने 41 साल की उम्र में तूफानी पारी खेल मचाया तहलका, गंभीर की टीम जीती

सुपर 12 से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को – 70 हजार डॉलर (लगभग 57,09 लाख रुपए) प्रदान किए जाएंगे।

पहले राउंड के दौरान प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए) प्रदान किए जाएंगे।

पहले राउंड से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए) प्रदान किए जाएंगे।

16 अक्टूबर से आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का आगाज होने जा रहा है, जिसमें पहले राउंड के दौरान वेस्टइंडीज श्रीलंका समेत कुल 8 टीमों के बीच भिड़ंत होगी। इनमें से सुपर 12 के लिए 4 टीम क्वालीफाई करेंगी।

22 अक्टूबर से गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले से सुपर 12 का आगाज होगा। 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया द्वारा अपने अभियान का आगाज किया जाएगा।

Read Also:-7 अक्टूबर को फिर से होगा भारत-पाकिस्तान का सामना, जानिए कब कहां और कैसे देखें मुकाबला