Placeholder canvas

“अगली बार जब हम बांग्लादेश आयेंगे तो….” खराब अंपायरिंग पर फूटा हरमनप्रीत कौर का गुस्सा

भारतीय महिला टीम पिछले दिनों बांग्लादेश दौरे पर थी. भारतीय टीम ने यहां तीन मैचो की वनडे सीरीज और तीन ही मैचों की टी-20 सीरीज खेली. जहां एक तरफ भारतीय टीम टी-20 सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाब रही वही उन्हें वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी के साथ ही संतोष करना पड़ा. वही इस सीरीज में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ कुछ अजीबोगरीब घटना घटी जिस पर लगातार बात हो रही है.

हरमनप्रीत कौर ने गुस्से में स्टंप पर मारी गेंद

हरमनप्रीत कौर जब तीसरे वनडे में आउट हुई तो उन्हें यह प्रतीत हुआ कि अंपायर ने उन्हें गलत आउट दिया है. शुरू में एक साधारण खिलाड़ी के तरह हरमनप्रीत कौर ने आउट होने का अफसोस किया, लेकिन इसके बाद वह आपे से बाहर हो गईं और उन्होंने बैट से स्टंप पर मारकर अपना गुस्सा जाहिर किया. मैच के बाद इस घटना पर हरमनप्रीत कौर ने बात की है, आईए पढ़ते हैं.

हरमनप्रीत कौर ने अंपायर को लगाई फटकार

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा कि,

‘क्रिकेट के अलावा अंपायरिंग इस दौरे पर काफी हैरान करने वाली थी. अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे तो हम तैयार रहेंगे इस तरह की अंपायरिंग के लिए. बांग्लादेश ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मैं फिर कह रही हूं कि खराब अंपायरिंग हमारे लिए दुर्भाग्यशाली रही. कुछ फैसले जो अंपायर्स ने दिए वो हैरान करने वाले थे.’

बांग्लादेश के तारीफ में क्या बोली हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि,

‘बांग्लादेश वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की. वे वो सिंगल ले रहे थे जो बहुत महत्वपूर्ण थे. बीच में हमने कुछ रन लुटाए लेकिन जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने खेल पर बहुत अच्छी तरह से नियंत्रण रखा लेकिन जैसा कि मैंने पहले बताया था कि कुछ दयनीय अंपायरिंग की गई थी, हम वास्तव में कुछ निर्णयों से निराश हैं अंपायरों द्वारा दिया गया. मेरा हाथ ठीक है. आखिरी गेम में वह काफी आशाजनक लग रही थी, इसलिए हमने उसे खुलकर बल्लेबाजी करने के लिए प्रोत्साहित किया और उसने मौके का दोनों हाथों से फायदा उठाया.’

ALSO READ: जाह्नवी कपूर के सिर चढ़कर बोल रहा है स्टारडम का घमंड, को-स्टार को जड़ा जोरदार थप्पड़, भड़के लोगों ने कहा “इसे तो…