Placeholder canvas

GOLD PRICE: रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से 1672 रुपए सस्ता सस्ता हुआ सोना, जानिए क्या है अब 1 तोला गोल्ड की कीमत

रूस यूक्रेन में हो रहे युद्ध के चलते सराफा बाजार में सोना चांदी के दाम 1 दिन में जमीन पर आ गए हैं. काफी तेजी के साथ सोने के दाम कम होने की वजह से लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में गोल्ड खरीद रहे हैं. गिरावट के साथ सोना 1672 रुपए सस्ता हो गया है.

चांदी के दाम में भी आई गिरावट

gold_silver price

इंडिया बुलियन एसोसिएशन द्वारा बुधवार को जारी हुए रेट के अनुसार 24 कैरेट शुद्ध सोना 50868 रुपए पर है. इसके साथ तीन प्रतिशत जीएसटी जोड़ लिया जाए तो करीब 52394 रुपए पड़ेगा. सोने के दाम गिरने के साथ-साथ चांदी के दाम में भी काफी असर पड़ा है. चांदी का दाम 2984 रुपए प्रति किलो कम हुआ है. इसके बाद चांदी के दाम 65165 रुपए पर आ गये हैं. इस रेट में जीएसटी जोड़ने के बाद चांदी का दाम 67119 रुपए प्रति किलो मिलेगी.

ALSO READ: LPG Gas: खुशखबरी! अब 908 नहीं बल्कि सिर्फ 587 रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, इस महीने पहले से ही कर लें ये काम

24 कैरेट सोने से नही बनवा सकते गहने

Pure Gold

24 कैरेट सोना 99.99 प्रतिशत प्योर होती है सोने में किसी प्रकार की धातु की मिलावट नहीं होती है. देख कर ही आप बता सकते हैं क्योंकि इसका रंग चमकते हुए पीले रंग के जैसे होता है. इस वजह से इतना मुलायम और लचीला होता है कि आप इसका कोई भी गहना नहीं बना सकते. 24 कैरेट सोने का प्रयोग शिकोहाबाद बनवाने और इलेक्ट्रॉनिक्स और मेडिकल डिवाइस में प्रयोग किया जाता है.

ALSO READ-साल 2014 में ही Jofra Archer रूस और यूक्रेन के बीच जंग का कर चुके भविष्यवाणी! अब ट्वीट हुआ वायरल

हमेशा हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना

Gold PRICE

जब भी आप दुकान पर सोना खरीदने जाए तब आप हॉल मार्क देख कर ही सोना खरीदें. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. सोना 18 कैरेट भी बेचा जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा 22 कैरेट ही दिखता है सोने के कैरेट के हिसाब से ही सोने के दाम बढ़ाए जाते हैं, सोने के कार्य जितने ज्यादा होंगे उतने ही उसके दाम महंगे होंगे.