Placeholder canvas

“चेन्नई-लखनऊ मैच में इकाना में फैंस ने लगाए विराट-विराट के नारे” अपने ही घर में आवाज सुनकर भड़के गौतम गंभीर ने दिया ऐसा रिएक्शन

गौतम गंभीर बनाम विराट कोहली की लड़ाई को तीन दिन से ज्यादा का वक्त गुजर गया है लेकिन मामला अभी भी शांत होने का नाम नही ले रहा है. विराट और गंभीर के विवाद के बाद अगले दिन लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिससे गंभीर के जले पर नमक छिड़क गया, आइए मामले को डिटेल में समझने की कोशिश करते हैं.

गंभीर के घर में भी विराट-विराट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच चल रहा था. हमेशा की तरह गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम के बाहर आसन जमाए हुए थे. चूंकि स्टेडियम में विराट कोहली के फैन ढ़ेर संख्या में मौजूद थे इसलिए वह मैदान में विराट-विराट चिल्ला रहे थे.

इस बात से गौतम गंभीर को बार-बार असहज होते हुए देखा गया. इस घटना से पहले गंभीर और विराट की गर्मागर्म बहस देखने को मिली थी. इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.

यहां देंखे वीडियो

विराट, गंभीर और नवीन-उल-हक पर जुर्माना

मैच के बाद बीसीसीआई ने बयान जारी किया कि,

‘IPL के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए लखनऊ सुपरजाएंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी ज़ुर्माना लगाया गया है. मिस्टर गंभीर ने IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के अंतर्गत आने वाले आर्टिकल 2.21 के लेवल टू का अपराध स्वीकारा है.’

अपने  बयान में बीसीसीआई ने आगे कहा कि

‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली पर IPL के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए 100 परसेंट मैच फीस का ज़ुर्माना लगाया गया है. मिस्टर कोहली ने IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के अंतर्गत आने वाले आर्टिकल 2.21 के लेवल टू का अपराध स्वीकारा है.’

ALSO READ: बुमराह-अर्शदीप नहीं, ये गेंदबाज करेगा भारतीय क्रिकेट पर राज! दिग्गज भारतीय ने खुलेआम बताया नाम