Placeholder canvas

रविचंद्रन अश्विन ने कहा भारत नहीं है विश्व कप 2023 जीत का प्रबल दावेदार, ये टीम जी सकती है विश्व कप

रविचंद्रन अश्विन, विश्व क्रिकेट का एक ऐसा नाम जिसे क्रिकेट के बारे में सबकुछ पता है. कहते हैं अश्विन को क्रिकेट का हर रूल अंपायर से भी बेहतर पता होता है. रवि अश्विन की नजर से देखे तो विश्व क्रिकेट अलग ही दिखता है. अब एक बार फिर उन्होंने एक अलग दृष्टिकोण रखा है. उनका कहना है कि विदेशी क्रिकेटर भारत को दबाव में लाने का लिए उसकी तारीफ करते है.

भारत पर दबाव डालने के लिए रचते हैं षड्यंत्र

आपने अक्सर देखा होगा कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज हमेसा भारत की तारीफ करते हैं. अन्य लोगों को लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत की इज्जत करते हैं, लेकिन अश्विन को कुछ और ही लगता है.

उन्होंने कहा है कि,

‘विपक्षी टीमें और उनके पूर्व क्रिकेटर अपनी रणनीति के तहत भारत को वनडे विश्व कप 2023 जीतने के लिए पसंदीदा के रूप में चुनते हैं. वे खुद पर से दबाव हटाने और इसे भारत जैसी टीम पर वापस लाने के लिए ऐसा करते हैं, जिस पर पहले से ही हर बार मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने का भारी दबाव होता है.’

ऑस्ट्रेलिया है असली पावरहाउस~ रवि अश्विन

ऑस्ट्रेलिया की तारीफ करते हुए रवि अश्विन ने कहा कि,

‘एकदिवसीय विश्व कप में, ऑस्ट्रेलिया पसंदीदा में से एक है. मुझे पता है कि विश्व क्रिकेट के लोग कहते रहेंगे कि भारत पसंदीदा है, वास्तव में, दुनिया भर के सभी क्रिकेटर इसे एक रणनीति के रूप में उपयोग करेंगे और कहेंगे कि भारत पहले पसंदीदा है. प्रत्येक आईसीसी इवेंट में वे खुद पर दबाव कम करने और हम पर अतिरिक्त दबाव डालने के लिए इस रणनीति का उपयोग करते हैं. भारत पसंदीदा में से एक हो सकता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी एक पावरहाउस है.’

वेस्टइंडीज पर क्या बोले अश्विन

वेस्टइंडीज जो इस साल विश्व कप के लिए क्वालिफाई भी नही कर पाई है. वेस्टइंडीज के स्वर्णिम इतिहास पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि,

‘वेस्टइंडीज एक समय में विश्व क्रिकेट का पावरहाउस था. मैं आपको समय में पीछे ले जाऊंगा, उन्होंने 1975 और 1979 वनडे विश्व कप ऐसे जीते जैसे कि यह कोई टाइम पास हो. वे सभी जीत के प्रबल दावेदार थे. मुझे लगता है कि उस विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज के पावरहाउस बनने से विश्व क्रिकेट का परिदृश्य बदल गया. 1983 के विश्व कप के बाद, हम 1987 में भी करीब आ गए, लेकिन 1987 के विश्व कप के बाद, ऑस्ट्रेलिया विश्व क्रिकेट का पावरहाउस बन गया.’

ALSO READ: प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने पर मिली आधा एकड़ जमीन, इस लीग में खिलाड़ियों को मिलने वाले इनाम देखकर चौंक जाएंगे लोग