Placeholder canvas

ENG vs BAN: इंग्लैंड की जीत से हुआ भारत को तगड़ा फायदा, सेमीफाइनल की रेस में आगे निकली भारतीय टीम, टॉप पर है ये देश

by Mayank Tripathi
team INDIA POINT TABLE

इंग्लैंड और बांग्लादेश (ENG vs BAN) के बीच मंगलवार को धर्मशाला में वनडे विश्व कप 2023 का 8वां लीग मैच खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने एकतरफा जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 364 रन बनाए।

इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.2 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 227 रन ही बना सकी। इसी के साथ इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 137 रन से अपने नाम कर लिया।

डेविड मलान ने जड़ा तूफानी शतक

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश (ENG vs BAN) मैच में इंग्लिश टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। डेविड मलान ने विरोधी टीम के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किया। उन्होंने इस मैच में 107 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 140 रनों की पारी खेली। इस धुआंधार पारी के दमपर इंग्लैंड का स्कोर 350 के पार पहुंच गया। वनडे विश्व कप 2023 में ये इंग्लैंड की पहली जीत है।

इंग्लैंड की जीत से हुआ भारत को फायदा

इंग्लैंड और बांग्लादेश (ENG vs BAN) के बीच खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है। इसका फायदा टीम को प्वॉइंट्स टेबल में हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच में शिकस्त झेलने वाली इंग्लिश टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।

वहीं टीम के नेटरनरेट में भी सुधार देखने को मिला है। इंग्लैंड का नेटरनरेट 0.553 है। वहीं, चौथे नंबर पर भारतीय टीम पहुंच गई है। इसका नेट रनरेट 0.883 है।

प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम बनी हुई है। इस टीम ने अपने पिछले दोनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड के खाते में 4 अंक हैं और टीम का नेटरनरेट 1.958 है। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम 2 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है।

ALSO READ: आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की बांग्लादेश के उम्मीदों पर फिरा पानी, इंग्लैंड ने 137 रनों से हराया

Published on October 10, 2023 9:59 pm

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00