Placeholder canvas

पहले मैच में बेईमानी, फिर देश का अपमान! भड़कीं हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश की लगाई क्लास

महिला क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ तीसरा एकदिवसीय मैच टाई रहा. टाॅस बांग्लादेश की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 225 रन लगाया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम के भी 10 विकेट 225 रन पर ही गिर गए थे. मैच रोमांचक हुआ, सभी क्रिकेटप्रेमियों ने गेम को इंजॉय किया लेकिन मैच का हाईलाइट कप्तान हरमनप्रीत कौर बनी, जानिए कैसे.

हरमनप्रीत कौर ने लगाया बांग्लादेश को लताड़

तीसरे वनडे में कथित तौर पर हरमनप्रीत कौर को अंपायर ने गलत आउट दिया था. जिस पर रिएक्ट करते हुए भारतीय कप्तान ने अपना बैट स्टंप पर मार दिया. मैच के बाद उन्होंने कहा कि,

‘मुझे लगता है कि खेल से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला. क्रिकेट के अलावा भी जिस तरह की अंपायरिंग हो रही थी, हम बहुत हैरान थे. अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे तो सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस प्रकार की अंपायरिंग से निपटना होगा और उसके अनुसार खुद को तैयार करना होगा. निराशाजनक अंपायरिंग की गई, हम अंपायरों के दिए गए कुछ निर्णयों से काफी निराश हैं.’

भारत का हुआ अपमान, नही सह सकीं कप्तान

भारत और बांग्लादेश के बीच हुए तीसरे वनडे में भारतीय उच्चायोग के अधिकारी आए थे. लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में नही बुलाया. इस घटना पर हरमनप्रीत कौर ने बहुत ही नाराजगी जताया. उन्होंने साक्षात्कार में कहा कि,

‘अंत में भारत के हमारे हाई कमीशन भी यहां है. मुझे लगता है कि आप उन्हें यहां आमंत्रित कर सकते थे, लेकिन यह भी ठीक है. मैच देखने आने के लिए सबको धन्यवाद.’

ऐसा रहा मैच

जहां वनडे सीरीज में पहला वनडे बांग्लादेश की टीम जीती थी वही दूसरे वनडे पर भारतीय टीम ने कब्जा जताया. तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और फरगना हक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया.

फरगना के 107 रन की मदद से बांग्लादेश ने स्कोरबोर्ड पर 225 रन लगाया. जवाब में 225 रन बनाने में भारत के 10 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और मैच टाई हो गया. साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ.

ALSO READ: एलिक अथानाजे ने दिया बड़ा बयान, बताया भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी