Placeholder canvas

“गेंद समझ में नहीं आई थी क्या….या मसला कुछ और है…”पत्रकार ने प्रेस कांफ्रेंस में लिए बाबर आजम के मजे तो मिला ये जवाब

by Nihal Mishra
BABAR AZAM

पाकिस्तान इस वक्त इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेल रहा है. पहले टेस्ट में रोमांचक तरीके से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 74 रनों से हरा दिया. अंतिम पारी में पाकिस्तान को जीतने के लिए 342 रनों की जरूरत थी, लेकिन पाकिस्तान सिर्फ 268 रन ही बना सका और मैच 74 रन से हार गया. पहले पारी में शतक लगाने वाले बाबर आजम दूसरे पारी में सिर्फ 4 रन बनाकर बेन स्टोक्स के शिकार बन गए. मैच हारने के बाद बाबर ने अपने आउट होने पर विशेष बात बोली है.

बाबर आजम ने कही ये बात

पाकिस्तान के मैच के बाद बाबर से एक रिपोर्टर ने आउट होने के बारे में पूछा कि,

‘कल आप जिस बॉल पर आउट हुए थे, क्या आपको वो समझ नहीं आई थी, क्या मामला था? आप जैसे बड़े बल्लेबाज और ऐसी बॉल पर आउट हुए.’ मेरा मतलब है, आप इतने बड़े बल्लेबाज हैं और आप उस तरह की डिलीवरी पर आउट हो गए?’

यहाँ पर बाबर आजम ने मैच्योरिटी दिखाते हुए बहुत ही शानदार जवाब दिया. बाबर ने इसे आड़े हाथों लेने के बजाय मुस्कुराकर जवाब दिया और अपनी गलती स्वीकार की. बाबर ने कहा कि,

‘मसला तो कुछ है नहीं. जब आप गलत खेलेंगे तो आप आउट ही होंगे. मेरे ख्याल से जो मैं उम्मीद कर रहा था कि बॉल थोड़ा आगे आएगा, लेकिन उसने विकेट पर होल्ड किया जिसके वजह से गैप बन गया.’

ALSO READ: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका लाइव मैच के दौरान चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, स्कैन के लिए ले जाया गया अस्पताल, देखें दर्दनाक घटना का वीडियो

पहला टेस्ट हारा पाकिस्तान

पहले टेस्ट में बल्लेबाजों का बहुत बोलबाला रहा. दोनो तरफ से खूब शतक देखने को मिले. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करता हुए इंग्लैंड ने 657 रन का विशाल स्कोर खड़ा है.

जवाब मे पाकिस्तान ने भी 579 रन बनाए. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 264 रन पर अपनी पारी डेकेलियर करके पाकिस्तान के सामने 343 रनका लक्ष्य रखा. 343 रन के लक्ष्य का पिछा पाकिस्तान नही कर सकी और मैच 74 रन से हार गई.

ALSO READ: IND vs BAN: लहूलुहान हॉस्पिटल पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा, नहीं रहे फिट तो जानिए कौन करेगा उनकी जगह बल्लेबाजी

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00