Placeholder canvas

DC vs MI: जसप्रीत बुमराह ने बताया आईपीएल के शुरुआती 8 मैचों में क्यों नहीं निकल रहा था उनसे विकेट और अंतिम 8 मैचों में कैसे वापस मिली फॉर्म

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 69वां लीग मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया है। इस मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए हैं। जवाब में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 5 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट से मैच जीत लिया है।

इस मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उनकी शानदार बॉलिंग और विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच ( Player Of The Match) चुना गया है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने चार ओवर्स में 25 रन खर्च करके टीम विकेट निकाले थे।

बुमराह ने बताया आज की पिच धीमी थी

Jasprit Bumrah 4

जसप्रीत बुमराह ने मैच में अपनी बातचीत में कहा कि जब पहले चरण में वो विकेट नही ले पा रहे थे, तब भी ऐसी ही गेंदबाजी कर रहे थे। जिसके बाद अब भी ठीक वैसे ही गेंद फेक रहे हैं। उन्होंने कहा

“कुछ खास नहीं, बस मस्ती करने की कोशिश की और अपने खेल का लुत्फ उठाया। आखिरी गेम कैसा रहा, इससे बहुत खुश हूं। यहां विकेट काफी तेज है, गति और उछाल है। लेकिन यह (आज की पिच) धीमी थी और उछाल कम था। ज्यादा स्विंग नहीं थी, इसलिए हमने परिस्थितियों का आंकलन किया और अपनी योजनाओं पर अमल करने की कोशिश की”।

युवा खिलाड़ियों के खेल पर भी देते हैं ध्यान

बुमराह

जसप्रीत बुमराह अब भारतीय क्रिकेट टीम के और मुंबई इंडियंस के एक सीनियर खिलाड़ी हैं। उनकी गेंदबाजी विश्वभर में नाम कमा चुकी है। जब उनसे टीम में युवा खिलाड़ियों की मदद के विषय में पूछा गया। तब जसप्रीत बुमराह ने कहा कि टीम के अंदर वो युवा खिलाड़ियों की बालिंग में चूक पर मदद करते हैं। जोकि हर सीनियर प्लेयर को करना चाहिए। जसप्रीत बुमराह ने कहा

“जब भी आप गेम में नए होते हैं तो आपको बहुत कुछ सीखने की जरूरत होती है। मैं युवाओं की यथासंभव मदद करने की कोशिश करता हूं। हमने उनकी यथासंभव मदद करने की कोशिश की, ताकि यह एक अच्छा माहौल हो (ड्रेसिंग रूम में)। अपने खेल में सुधार करना एक वार्षिक प्रक्रिया है, यह रुकती नहीं है। हमें अगले साल विश्लेषण करने और मजबूत वापसी करने की जरूरत है”।

ALSO READ: IPL 2022, MI vs DC: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद आगबबूला हुए ऋषभ पंत, सीधे तौर पर इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

श्री लंका से दो टेस्ट मैच खेलकर आने के बाद खुश

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस की टीम लीग की शुरुआत के लगातार 8 मैच हारी थी। जिसके बाद जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन भी शुरुआती मैच में अच्छा नही था। इसलिए उनसे पूछा गया कि आईपीएल के शुरुआत में वो विकेट लेने में ज्यादा कामयाब नहीं हुए थे। इसके पीछे क्या कारण था। तब जसप्रीत बुमराह ने कहा

“मैं श्रीलंका से वापस आने के बाद अपनी लय से बहुत खुश था, निष्पादन से खुश था। मेरे हाथ से गेंद छूटने के बाद मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकता। मैं बस चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं, और जितना हो सके उतना अमल करता हूं”।

ALSO READ: IPL 2022, MI vs DC: टिम डेविड बोले फाफ डु प्लेसिस ने सेंड की एक फोटो जिसमें वो मैक्सवेल और विराट एमआई किट के साथ हैं