Placeholder canvas

आईपीएल 2023 से लगभग बाहर हुई दिल्ली कैपिटल्स, हार के बाद भड़के डेविड वार्नर, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

आज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थी. दोनों टीमों के पास इस मैच से पहले सिर्फ चार अंक थे. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने स्कोरबोर्ड पर 197 रन का स्कोर लगाया.

इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 188 रन बना सकी और मैच 9 रन से हार गई. हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने क्या कहा है, पढ़िए.

हम मध्यक्रम में ज्यादा विकेट गंवा रहे हैं ~डेविड वार्नर

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि,

‘हम गेंद से थोड़े परेशान थे, लेकिन मुझे लगता है कि मिच मार्श ने शानदार गेंदबाजी की. वह हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे. 9 रन से हारना निराशाजनक है. मुझे नहीं लगता कि पिच बहुत धीमी हुई, उन्होंने रफ्तार पकड़ी. जब आप बीच में विकेट गंवाते हैं तो यह काफी मुश्किल हो सकता है. वह (अक्षर) अच्छे फाॅर्म में है. हमारे लिए यह एक अच्छी शुरुआत के बारे में था और हम जानते हैं कि उसे और मुझे अपने स्पिनरों को वापस स्पिन करने वाली गेंद से संभालना होगा. अक्षर को पकड़ना मुश्किल हो सकता है. हम मध्यक्रम में काफी विकेट गंवा रहे हैं.’

दिल्ली कैपिटल्स 9 रन से हारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 197 रन बनाए. 198 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ओवर में ही बहुत बड़ा झटका लग गया. सलामी बल्लेबाज और कप्तान डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद मिचेल मार्श और फिल साल्ट के बीच शानदार साझेदारी हुई.

मार्श ने 39 गेंदो में एक चौके और 6 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली तो दूसरी तरफ फिल साल्ट ने 35 गेंदो में 9 चौके की मदद से 59 रनो की पारी खेली. लेकिन इस साझेदारी के बाद अक्षर पटेल को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आकड़े को नही छु सका.

अक्षर पटेल ने 14 गेंदो में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रनो की पारी खेली लेकिन दिल्ली कैपिटल्स सनराइजर्स हैदराबाद के स्कोर से 9 रन दूर रह गई.

ALSO READ: “उन दोनों ने तो हमे हरा ही दिया था, लेकिन….” एडेन मार्करम ने हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय