Placeholder canvas

दिल्ली के खिलाफ तूफानी पारी से जीत दिलाने के बाद बोले डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या को नही इन 2 खिलाड़ियों को बताया मैच फिनिशर

by Nihal Mishra
डेविड मिलर

दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में एक बार फिर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 162 रन का स्कोर बनाया था.

जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने साईं सुदर्शन के शानदार अर्धशतक की मदद से 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य बड़े आसानी से प्राप्त कर लिया और टूर्नामेंट में लगातार दो जीत दर्ज कर लिया. इस जीत में डेविड मिलर की तेजतर्रार पारी बहुत उपयोगी थी. सुनते हैं उन्होंने मैच के बाद क्या कहा है.

डेविड मिलर ने राहुल तेवतिया और राशिद खान को बताया फिनिशर

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए किलर मिलर ने कहा कि,

‘थकने होने का समय नहीं था. आज रात जीत हासिल करना अच्छा है. हम सीमा के भीतर थे- 3 छक्कों या 4 चौकों की बात थी. बस ऐसा लगा कि ओवर जाने की जरूरत है. हमने पिछले साल अच्छी शुरुआत की थी. वास्तव में अच्छी गति का निर्माण किया. हमारे पास मध्य क्रम में परिपक्व क्रिकेटर हैं- तेवतिया, राशिद. बड़े स्कोर का पीछा करते हुए आप जल्दी घबरा सकते हैं. लेकिन शांत रहने के लिए – हमने यह बहुत अच्छा किया है. यह बहुत ही सुकून भरा माहौल है. खेल के दौरान कई बार आप गर्म हो जाते हैं, लेकिन यह खेल का हिस्सा है.’

ऐसी थी गुजरात की बल्लेबाजी

गुजरात टाइटंस की शुरुआत साधारण रही. ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल 14-14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन तीन नम्बर पर आए साईं सुदर्शन ने कमाल की पारी खेली. साईं सुदर्शन ने एक परिपक्व बल्लेबाज के जैसे मैच को खत्म किया.

साईं सुदर्शन ने 48 गेंदो में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रनों पारी खेली. विजय शंकर ने भी 29 रन बनाकर साईट्स का साथ दिया. वही अंत में डेविड मिलर ने तेजतर्रार पारी खेली. मिलर ने 16 गेंदो में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए.

ALSO READ:IPL 2023: RCB के खिलाफ मैच से पहले KKR को लगा बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर के बाद आईपीएल 2023 से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00