IPL 2022 का आगाज हो चूका है दुनिया भर के धुरंधर इस लीग में हिस्सा बने है. पहला मुकाबला आईपीएल के सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स और शाहरुख़ की कोलकाता नाईट राइडर्स से खेली गयी . जिसमे श्रेयस अय्यर ने पहले टॉस जीतते गेंदबाजी चुनी. वही बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही . और टीम ने आठ ओवर के अंदर ही 49 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। इनमें सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (0), डेवन कॉनवे (3) और रॉबिन उथप्पा (28) पवेलियन लौट गए.

शेल्डन जैक्सन ने दिखाई धोनी वाली स्टंपिंग

शेल्डन जैक्सन

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा के विकेट की बात करें तो उनको कोलकाता के विकेट कीपर शेल्डन जैक्सन ने स्टंपिंग कर के पवेलियन भेजा. दरअसल CSK का स्कोर 49 रन था. कोलकाता की पारी का यह 7.5वां ओवर था। वरुण चक्रवर्ती अपना ओवर डाल रहे थे उथप्पा उस गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाना चाहते थे, लेकिन वह चकमा खा गए और गेंद विकेटकीपर के हाथो में चली गयी. जिसके बाद शेल्डन जैक्सन ने गोली के बिजली के रफ़्तार से स्टम्पिंग की और उनके पहुंचने से पहले गिल्लियां बिखेर दी. रोबिन उथप्पा की पारी  दो चौके और दो छक्के लगाकर 28 रन पर आउट हुए।

यहाँ देखें वीडियो

सचिन तेंदुलकर ने किया तारीफ

शेल्डन जैक्सन की स्टंपिंग देख सचिन तेंदुलकर भी उनके मुरीद हुए और तारीफ करते हुए कहा कि जैक्सन की इस स्टंपिंग ने उन्हें एमएस धोनी की याद दिला दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,’ क्या शानदार स्टंपिंग है। शेल्डन जैक्सन की इस स्टंपिंग ने मुझे एमएस धोनी की याद दिला दी है।’

ALSO READ:IPL 2022: KKR vs CSK: “पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त…” केकेआर के खिलाफ गरजा धोनी का बल्ला तो ट्रोल हुआ ये खिलाड़ी