Placeholder canvas

क्या दूसरी बार आईपीएल चैम्पियन बनेगी गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया ये जवाब

इस सीजन आईपीएल फाइनल 28 मई यानि कल खेला जाना था, लेकिन बारिश के वजह से यह खेल आज यानि 29 मई को स्थगित कर दिया गया है. ऐसा आईपीएल के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि फाइनल के लिए रिजर्व डे का इंतजार करना पड़ रहा है. इस बीच फाइनल से पहले चेन्‍नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एक बड़ा बयान दिया है.

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा फाइनल के लिए चेन्नई है तैयार

स्टीफन फ्लेमिंग ने मैच से पहले कहा,

‘हमने चेन्नई के लिए खुद को इतनी अच्छी तरह से तैयार किया कि कुछ अवसरों पर हमें विरोधी टीम के मैदानों पर जूझना पड़ा. इसलिए फाइनल में थोड़ी चुनौती होगी, लेकिन फाइनल में जीत दर्ज करने का हमारा रिकॉर्ड 50 प्रतिशत है. हमें फाइनल में किस तरह की परिस्थितियां मिलेंगी, हम इसको लेकर चिंतित नहीं हैं. दो पिच में से किसी एक का चयन किया जाएगा, लेकिन हम चिंतित नहीं हैं. हम अतीत की तुलना में इस बार फाइनल के लिए बेहतर तैयार हैं.’

हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं~ स्टीफन फ्लेमिंग

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि,

‘ये बड़ा मौका है और टीम काफी उत्साहित है. टीम के पास अच्छे लोग हैं और वह फाइनल में गुजरात से मिलने वाली हर चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’

आप से बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना आखिरी फाइनल 2021 में खेला था और कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर जीत हासिल की थी. वहीं 2022 के सीजन में सीएसके पूरी तरह से ऑउट ऑफ फाॅर्म रही थी, लेकिन इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने फिर अपना पुराना अंदाज दिखाया है.

गुजरात के तरफ से आया जवाब

स्टीफन फ्लेमिंग के इस जवाब पर गुजरात के तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. गुजरात टाइटंस के टीम निदेशक सोलंकी ने कहा,

‘हमने यहां कई मैच खेले हैं और इस मामले में हम निश्चित तौर पर बेहतर स्थिति में हैं. हमने पिछले साल यहां फाइनल खेला था और बड़े मैचों में सफल रहे हैं.’

ALSO READ: “ये स्टेडियम ही पनौती है” बिना गेंद डाले रद्द हुआ आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला तो बीसीसीआई पर भड़के फैंस, जमकर लगाई लताड़