Placeholder canvas

IND vs BAN: “मै झूठ नहीं बोलूँगा लेकिन….” केएल राहुल ने 2-0 से सीरीज जीतने के बाद बोल दी बड़ी बात, अश्विन को नजरअंदाज कर इन्हें दिया जीत का श्रेय

कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल  की कप्तानी में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 2-0 से जीत लिया है. चौथे दिन भारत को जीत के लिए 100 रनों की जरूरत थी और हाथ में चार विकेट थे. भारत के तरफ से श्रेयस अय्यर और रवि अश्विन ने शानदार खेल दिखाया और भारत को 3 विकेट शेष रहते मैच जीता दिया. रोहित शर्मा के गैर-मौजूदगी में केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था. आइए पढ़ते हैं इस रोमांचक मैच के बाद केएल राहुल ने क्या कहा है.

केएल राहुल ने कहा तनाव में था ड्रेसिंग रूम

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए केएल राहुल ने संजय मांजरेकर से कहा कि,

‘आप खेल रहे खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं (ऐसी स्थितियों के दौरान). हमने यह महसूस करने के लिए काफी क्रिकेट खेली है कि कोई हमें मैच जिताने के लिए आगे आयेगा. लेकिन मैं झूठ नहीं बोलूंगा, ड्रेसिंग रूम में काफी तनाव था. यह बल्लेबाजी के लिए कठिन विकेट था, उन्होंने हमें दोनों पारियों में दबाव में रखा. यह कुछ हद तक नई गेंद की सतह थी, एक बार गेंद नरम हो जाने पर रन बनाना आसान हो जाता था. यह बात थी कि कौन नई गेंद को बेहतर तरीके से खेलता है. हमने आदर्श (चेस में) से कुछ अधिक विकेट गंवाए, लेकिन हमने अपना काम किया. हमे उम्मीद थी कि हम जीत हासिल करेंगे. वह (गेंदबाजी आक्रमण) पिछले कई वर्षों से ऐसा ही है. हाल के वर्षों में हम जहां भी विदेश गए हैं, हमने बेहतर काम किया है.’

ALSO READ: IND vs BAN: अश्विन के बल्ले से जैसे ही निकला विजयी चौका, रो पड़े बांग्लादेशी खिलाड़ी, देखने लायक था केएल राहुल का रिएक्शन

राहुल की फाॅर्म चिंता का विषय

केएल राहुल भारत के स्थाई उपकप्तान हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा को अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके वजह से केएल राहुल को टेस्ट सीरीज में कप्तान बनाया गया.

सबको उम्मीद थी कि एक कप्तान के रूप में केएल राहुल अपनी फाॅर्म वापस पा लेंगे, लेकिन केएल राहुल का खराब फाॅर्म चारों पारियों में जारी रहा. केएल राहुल के बल्ले से इस दौरान एक भी अर्द्धशतकीय पारी नही निकली है.

ALSO READ: “उसकी वजह से बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा…” भारत से मिली हार के बाद शाकिब अल हसन ने सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार