VIRAT KOHLI RAHUL DRAVID AND ROHIT SHARMA

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्‍ट सीरीज शुरू होने वाला है. इस दौरान भारत को वेस्टइंडीज से तीन वनडे और पांच टी-20 मैच भी खेलना है. आज बीसीसीआई ने टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. लेकिन इस सलेक्शन में बीसीसीआई से कई अहम गलतियां हुई हैं जो हम यहां प्रकाश में लाने वाले हैं.

किसी युवा खिलाड़ी को बनाना चाहिए उपकप्तान

बीसीसीआई ने टेस्ट फाॅर्मेट में अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाया है. रहाणे ने आईपीएल से टेस्ट फाॅर्मेट में वापसी की है और उनका प्रदर्शन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मे बेहतर रहा था. लेकिन बीसीसीआई को यह भी ध्यान देना चाहिए कि रहाणे 35 वर्ष के है और उनके पास सिर्फ दो वर्ष का इन्टरनेशनल क्रिकेट बचा है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स हमेसा कहते हैं कि अगर कप्तान वरिष्ठ है तो उपकप्तान किसी युवा खिलाड़ी को बनाना चाहिए.

अर्शदीप सिंह को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है

टी-20 विश्व कप के दौरान भारत के सबसे प्रमुख गेंदबाज अर्शदीप सिंह थे. अर्शदीप ने उस टूर्नामेंट में भारत के तरफ से सबसे अधिक विकेट लिया था. लेकिन इसके बाद बीसीसीआई ने अर्शदीप सिंह को मौका देना बंद कर दिया है. इस बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम मैनेजमेंट ने अर्शदीप सिंह के जगह जयदेव उनादकट पर भरोसा जताया है.

टेस्ट टीम से बाहर हैं कुलदीप यादव

कुलदीप यादव जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मैच में आठ विकेट लिया था और भारत को मैच जिताया था. उनको उस टेस्ट के बाद से कभी टीम में नही शामिल किया गया. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज मे भी कुलदीप यादव बाहर है. टीम मैनेजमेंट ने तीन अंगुली के स्पिनर रवि अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका दिया है. लेकिन एक भी रिस्ट स्पिनर को मौका नही दिया गया है.

ऐसा है भारत का स्क्वॉड

भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएस भरत, इशान किशन, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, नवदीप सैनी

भारत की वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव,उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज

ALSO READ:वेस्टइंडीज दौरे के अलावा एक और दौरे के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम की हुई घोषणा, इन्हें बनाया गया कप्तान और उपकप्तान

Published on June 24, 2023 8:27 am