Placeholder canvas

IND vs AUS: मार्कस स्टोयनिस का खुलासा भारत दौरे पर आने से पहले इस खिलाड़ी से डरी हुई है पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम

मार्कस स्टोयनिस: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी शुरू होने वाली है. बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है. अगर भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज को 3-0 या 4-0 से जीत लेती है तो भारत आराम से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लेगा.

भारतीय टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं, जो इस काम को अंजाम दे सकते हैं. इसलिए तो टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को एक भारतीय खिलाड़ी से डर लगने लगा है.

किससे डर रहे हैं मार्कस स्टोयनिस

ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर मार्कस स्टोयनिस ने भारतीय पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) को ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा बताया है. मार्कस स्टोयनिस ने एएनआई से बात करते हुए कहा,

‘विराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी हैं. अब उन्होंने फॉर्म में भी वापसी कर ली है. मुझे लगता है वो हमारे खिलाफ एक बार फिर से बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि इसके साथ ही इस सीजन में भारतीय टीम को ऋषभ पंत की कमी भी खलने वाली है, दुर्भाग्य से वो टीम के साथ नहीं हैं. मैं चाहता हूं वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और मैदान पर वापसी करें.’

ALSO READ:IND vs NZ: दूसरे टी20 के साथ ही खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, अब वापसी है नामुमकिन!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली के नम्बर

वैसे तो विराट कोहली हर टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हैं, लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया सामने हो तो विराट किसी और ही रूप में आ जाते हैं. विराट कोहली ने 2011 से 2020 के बीच में 20 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 48.05 की औसत से 1682 रन बनाए हैं. विराट ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच शतक और सात अर्द्धशतक भी लगाए हैं.

विराट कोहली अपने साक्षात्कार में हमेशा यह कहते रहते हैं कि उनकी पसंदीदा प्रतिस्पर्धा वाली टीम ऑस्ट्रेलिया ही है और उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाज करना ज्यादा पसंद आता है.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंच ही गर्म करते दिखेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा नहीं देंगे प्लेइंग 11 में मौका