Placeholder canvas

“उस पारी ने मेरी जिंदगी बदल दी” रिंकू सिंह ने बताया वेस्टइंडीज से नजरअंदाज करने के बाद क्यों उन्हें एशियन गेम्स में मिली जगह

इस सीजन के आईपीएल में सबसे बड़ा पल तब था जब एक ओवर में 29 रन की आवश्यकता थी और केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाकार अपने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इस ओवर के बाद रिंकू सिंह को देश-विदेश में हर क्रिकेट प्रेमी जानने लगा. हालांकि अब तक रिंकू सिंह को भारतीय टीम में जगह नही मिली है लेकिन उनको एशियन गेम्स के स्क्वॉड में जगह दी गई है.

एशियन गेम्स में जगह पाकर क्या बोले रिंकू सिंह

रिंकू सिंह ने बीसीसीआई द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा,

‘उन पांच छक्कों के बाद मेरी जिंदगी बदल गई. लोग मुझे जानते थे, लेकिन उतना नहीं. लेकिन उन पांच छक्कों के बाद अब बहुत सारे लोग जानते हैं. यह काफी अच्छा लगता है. मेरा परिवार बहुत खुश था, क्योंकि वे कहते थे, भारत के लिए खेलो, हम तुम्हें देखना चाहते हैं. सब कुछ अच्छा था और जब मेरा चयन हुआ तो सभी ने डांस किया. यह एक विशेष पारी थी और लोग मेरे बारे में बात करने लगे.’

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने बजाया बल्लेबाजी का डंका

कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से रिंकू सिंह नम्बर चार पर बल्लेबाजी करते हैं. पहले केकेआर के लिए जो काम रसेल करते थे अब वही काम रिंकू सिंह कर रहे हैं.

मैच को अंतिम ओवर तक ले जाना और फिनिश करना, यह रिंकू सिंह की आदत बन गई है. बीते आईपीएल के सीजन में रिंकू सिंह ने 14 मैच खेला जिसमें उन्होंने 59.25 की औसत से 474 रन बनाए थे.

एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन

ALSO READ: मौसम से भी तेज बदलते हैं आजकल के पति… साक्षी धोनी ने MS DHONI को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा!