Placeholder canvas

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच में जमकर होगी बारिश, रद्द होगा मैच! ये टीम सीधे पहुंचेगी फाइनल, भारत के खिलाफ होगी भिड़ंत!

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के अधितकर मुकाबले बारिश की वजह से प्रभावित हुए हैं। यही वजह है कि टीम इंडिया को लगातार तीन दिन मैच खेलना पड़ा। 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मैच की शुरुआत हुई थी। लेकिन बारिश ने बीच में खलल डाल दिया जिसकी वजह से ये मुकाबला रिजर्व डे तक खिंच गया।

इसके बाद 12 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच सुपर 4 राउंड का मुकाबला खेला गया जिसमें बारिश फिर बाधा बनी लेकिन मैच जैसे-तैसे पूरा हो गया। अब 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सुपर 4 राउंड का मुकाबला खेला जाएगा। खबर आ रही है कि ये मुकाबला भी बारिश की वजह से प्रभावित हो सकता है। ऐसे में पाकिस्तान और श्रीलंका की चिंताएं बढ़ सकती हैं।

पाकिस्तान या श्रीलंका…..कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल में?

अब सवाल ये उठता है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी? इसका जवाब 14 सितंबर को होने वाले पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच के बाद मिलेगा। दोनों टीमों के खाते में 2-2 प्वॉइंट हैं। जो टीम इस मैच को जीतेगी वह फाइनल का टिकट पक्का कर लेगी।

वहीं, अगर ये मैच बारिश की वजह से प्रभावित हुआ और पूरा ना हो सका। इस स्थिति में दोनों टीमों के खाते में 1-1 प्वॉइंट चला जाएगा और फैसला नेट रनरेट  के आधार पर होगा। चिंता की बात ये है कि श्रीलंका का नेट रनरेट पाकिस्तान से काफी बेहतर है। ऐसे में पाकिस्तान के फाइनल में ना पहुंचने के चांसेस काफी ज्यादा हैं।

Asia Cup 2023 के लिए दोनों टीमें

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तय्यब ताहिर (ट्रिजर्व)। शाहनवाज दहानी, जमान खान (घायल हारिस रऊफ और नसीम शाह के बैकअप)।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्ष्णा, डुनिथ वेलालागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।

ALSO READ:IND vs SL: श्रीलंका के 20 साल के इस युवा गेंदबाज के सामने धराशायी हुए भारतीय बल्लेबाज, 213 रनों पर सिमटा भारत