Placeholder canvas

Ashes 2023: सीरीज खत्म होते ही संन्यास लेगा ये स्टार खिलाड़ी? खुद कर दिया ये बड़ा खुलासा

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच समय एशेज सीरीज का पांचवा टेस्ट मुकाबला ओवेल में 27 जुलाई से खेला जा रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान इंग्लैंड को पहली पारी में 283 रनों पर ही समेट कर रख दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 295 रन पर अपने पूरे विकेट खो दिए हैं। जहां दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला काफी रोमांचक दिखाई दे रहा है। इस बीच इंग्लैंड टीम के इस गेंदबाज ने अपने रिटायरमेंट पर बड़ी बात नहीं है।

एशेज के बाद संन्यास लेगा यह खिलाड़ी

दरअसल इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपने रिटायरमेंट को लेकर के बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि

“वह पांचवें एशेज टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा नहीं कहना चाहते हैं। वह अभी अपनी टीम के साथ और खेलना चाहते हैं। बता दें कि खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने हैं।”

इसके साथ ही उन्होंने बीबीसी से बातचीत करते हुए कहा है कि,

‘मुझे नहीं लगता कि मैने खराब गेंदबाजी की या मेरी रफ्तार कम हुई है. मुझे लगता है कि अभी भी इस टीम को बहुत कुछ दे सकता हूं.’

मैं इसकी घोषणा जल्दी नहीं करूंगा

जेम्स एंडरसन मिली नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

‘जहां तक संन्यास का सवाल है तो मैं जल्दी ही नहीं लेने वाला. अभी मैं बहुत कुछ दे सकता हूं. आप दुआ करते हैं कि खराब दौर बड़ी सीरीज में नहीं आए लेकिन मेरे साथ ऐसा हो रहा है. वैसे मेरे पास टीम के लिए कुछ करने का एक और मौका है. मैने आज अच्छी गेंदबाजी की और कल कुछ विकेट ले सकूंगा.’

लोग पूछने लगते हैं यह सवाल

खिलाड़ी ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

गेंदबाज के तीस पार करते हुए लोग पूछने लगते है कि अब कितना समय बचा है. लेकिन पिछले तीन चार साल में मैने अच्छी गेंदबाजी की है. मैं फिट हूं और अच्छा खेल रहा हूं.’

Read More : क्या एशेज के अंतिम मैच के बाद संन्यास लेंगे David Warner? क्रिकेटर ने खुद मैच से पहले दी जानकारी