Placeholder canvas

दूसरे रणजी मैच में गेंदबाजी में फ्लॉप रहने के बाद अर्जुन तेंदुलकर ने बदली बल्लेबाजी पोजीशन, बनाए इतने रन

by Abhishek Yadav
ARJUN TENDULKAR GOA VS JHARKHAND

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने पिछले दिनों राजस्थान के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करते हुए दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में जोरदार शतकीय पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए खिलाड़ी की बैटिंग पोजीशन में बुधवार को बदलाव किया गया, जिसके बाद वह महज 1 रन बनाकर आउट हो गए।

बता दें कि युवा खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं। वह गेंद और बल्ले से विरोधी टीम के लिए काल साबित हो रहे हैं। हाल ही में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के तहत खेले गए मुकाबले में उम्दा प्रदर्शन किया था। अर्जुन तेंदुलकर ने विरोधी टीम के खिलाफ डेब्यू मैच में जोरदार शतकीय पारी खेलकर तहलका मचा दिया था।

फ्लॉप रहे अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए गोवा और झारखंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में उनकी बैटिंग पोजीशन में बदलाव किया गया। खिलाड़ी को सातवें की बजाए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। हालाकि अर्जुन तेंदुलकर इस दौरान नाकाम रहे। उन्हें झारखंड के तेज गेंदबाज शाहबाज नदीम ने आउट किया।

बल्लेबाज ने इस दौरान 14 गेंदें जिनमें वे सिर्फ 1 रन ही बना सके। वहीं, गेंदबाजी के दौरान भी अर्जुन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने कुल 26 ओवर गेंदबाजी की, इनमें अर्जुन ने 90 रन खर्च किए और मात्र 1 विकेट हासिल किया।

ALSO READ: STATS: मैच के तीसरे दिन बने कुल 9 रिकॉर्ड, शुभमन गिल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने शुभमन गिल 

ऐसा रहा मैच का हाल

बात करें गोवा बनाम झारखंड मैच की तो झारखंड ने गोवा के खिलाफ 386 रन बनाए। गोवा के बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने इस मैच में 96 रनों की पारी खेली।

वहीं, कप्तान दर्शन मिसाल ने 33.1 ओवर में 68 रन खर्च करते हुए गोवा के चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहित रेडकर ने 3 और लक्ष्य गर्ग ने 2 विकेट अपने नाम किए।

ALSO READ: दोहरा शतक जड़ने के बाद ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में लगाया तूफानी शतक, सिर्फ चौके छक्के से बनाए 84 रन 

Published on December 22, 2022 11:53 am

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00