SACHIN TENDULKAR

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। 16 साल की छोटी सी उम्र में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अपने करियर में तमाम रिकॉर्ड्स कायम किए जिन्हें तोड़ पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। यही वजह है कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है।

लेकिन क्रिकेट जगत में अक्सर इस बात पर बहस होती है कि अगर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट नहीं खेलते तो उनकी जगह ये दर्जा किसे प्राप्त होता। इसका जवाब हम आपको देंगे। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट, 450 से अधिक वनडे और 1 टी20 मैच खेला। इन सबको मिलाकर उनके खाते में 50 हजार से अधिक रन हैं।

ऐसा ही एक खिलाड़ी है जिसने घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाया। उसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए। हम बात कर रहे हैं विस्फोटक बल्लेबाज अमोल मजूमदार की।

अमोल मजूमदार ने घरेलू क्रिकेट में मचाया धमाल

मालूम हो कि अमोल मजूमदार जल्द ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच बन सकते हैं। उनका नाम क्रिकेट जगत के दिग्गजों में शुमार है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस खिलाड़ी ने कभी भी भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में तमाम रिकॉर्ड्स बनाए जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल है।

1994 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अमोल मजूमदार ने 171 मैचों की 260 पारियों में 30 शतक की मदद से 11167 रन बनाए।

वहीं, 113 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 3 शतकों की मदद से 3286 रन बनाए। इसके अलावा 14 टी20 मैचों में इस खिलाड़ी ने 174 रन बनाए। साल 2013 में इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

सचिन तेंदुलकर का इंटरनेशनल करियर

बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर के करियर की तो उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन बनाए। वहीं, 463 वनडे मैचों में सचिन ने 18,426 रन बनाए।

इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में सिर्फ 1 टी20 मैच खेला, जिसमें वह 10 रन बनाकर आउट हुए। सचिन तेंदुलकर भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक जमाया, इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जमाए और 200 टेस्ट मैच खेले।

ALSO READ: आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की बढ़ी मुसीबत, कप्तान समेत ये 4 खिलाड़ी हुए चोटिल

Published on October 2, 2023 7:17 pm