Placeholder canvas

5 खिलाड़ी जो एशिया कप 2022 में बन सकते हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, भारत का ये खिलाड़ी है सबसे बड़ा दावेदार

एशिया कप 2022 का इंतज़ार खत्म हुआ. इसमें पहला मैच 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है. छह टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में सभी टीमों और उनके खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर खास नज़र रहेगी. इसके बाद टीमों को ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है.

एशिया कप में खेलने वाले कई खिलाड़ियों में से ये खिलाड़ी ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बन सकते हैं. हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. विराट कोहली

Virat Kohli

इस लिस्ट में नंबर वन पर आते हैं विराट कोहली(VIRAT KOHLI). अब आप सोच रहे होंगे कि गलत नाम पढ़ लिया, नहीं ये बिल्कुल नाम है. भले ही विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म हैं, लेकिन इस एशिया कप में वो वापस लय में आ सकते हैं और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बन सकते हैं.

विराट कोहली ने अब तक कुल 99 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.12 की औसत से 3308 रन बनाए हैं. वहीं, उनका हाई स्कोर 94 रनों का रहा है.

2. बाबर आज़म

Babar Azam

इस लिस्ट में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (BABAR AZAM) दूसरे नंबर पर आते हैं. बाबर आज़म इन दिनों शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में वो ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बनने के प्रबल दावेदार हैं.

बाबर आज़म ने अब तक कुल 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2686 रन बनाए हैं. उनकी इस पारियों में 1 शतक शामिल है.

3.वानिंदु हसरंगा

WANINDU HASARANGA

श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा(WANINDU HASARANGA) आईपीएल 2022 से ही लय में दिखाई दिए हैं. हसरंगा इन मौजूदा दिनों के शानदार स्पिनर्स में से एक हैं. उन्होंने अब तक कुल 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 62 विकेट अपने नाम किए हैं. वानिंदु हसरंगा एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बन सकते हैं.

4. राशिद खान

Rashid Khan

अफगानिस्तान के मशहूर स्पिनर राशिद खान(RASHID KHAN) को क्रिकेट की दुनिया में करामाती खान के नाम से जाना जाता हैं. वो अक्सर अपनी टीम के करामात करते रहते हैं.

राशिद खान ने अब तक कुल 66टी20 इंटरनेशनल मैचों में 112 विकेट अपने नाम किए हैं. न सिर्फ गेंदबाज़ी में बल्कि बल्लेबाज़ी में राशिद ज़ौहर दिखाते हैं. उनकी यही काबिलियत उन्हें एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बना सकती है.

ALSO READ: Asia Cup 2022: 4 टीमें जो एशिया कप के टॉप 4 में बना सकती हैं अपनी जगह, भारत और पाकिस्तान में देखें किसकी जगह है पक्की

5. सूर्यकुमार यादव

SURYAKUMAR YADAV

भारतीय स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव टी20 में अलग ही लय में दिखाई दिए हैं. सूर्याकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर दो पर बने हुए हैं.

सूर्या ने अब तक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.33 की औसत से 672 रन बनाए है. वहीं, उनका सर्वाधिक स्कोर 117 का रहा है. सूर्यकुमार यादव एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बन सकते हैं.

ALSO READ: Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 की छुपारुस्तम साबित हो सकती हैं ये 2 टीमें बिगाड़ सकती हैं बड़ी टीमों का खेल