Nathan Lyon predict Icc T20 World Cup 2024 winners: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत अगले 2 दिनों में होने वाली है. टी20 विश्व कप का उद्घाटन मैच अमेरिका और कनाडा के बीच डलास में खेला जाएगा. इस बार का टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. भारत (Team India) समेत कुल 20 देश इस टूर्नामेंट के लिए अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ अमेरिका पहुंच गये हैं. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत और ट्रॉफी जीत की प्रबल दावेदार टीम है.
भारतीय टीम को कई दिग्गज खिलाड़ी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने का प्रबल दावेदार बता रहे हैं. हालांकि इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने एक अलग ही राग अलापना शुरू कर दिया है.
Nathan Lyon ने कहा इन 2 टीमों के बीच होगा टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल
क्रिकबज के अनुसार कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 2 फाइनलिस्ट टीमों में भारत को रखा है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर नाथन लायन ने जिन 2 टीमों को चुना है उसमे भारतीय टीम का नाम शामिल नहीं है. नाथन लायन ने कहा कि इस बार का टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगा.
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा कि पाकिस्तान की टीम बेहद मजबूत है. पाकिस्तान के पास विश्वस्तरीय स्पिनर मौजूद हैं. नाथन लायन ने कहा पाकिस्तान टीम की सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी भी बाकी टीमों से मजबूत है ऐसे में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप जीत सकते हैं.
नाथन लायन ने इस दौरान भारतीय टीम का नाम नहीं लिया, इसी वजह से भारतीय फैंस ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी से काफी खफा हैं.
Nathan Lyon ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने कहा कि
“टी20 फाइनल्स के लिए टीम, ऑस्ट्रेलिया तो निश्चित ही, क्योंकि मैं थोड़ा उसके प्रति पक्षपाती हूं. मेरे ख्याल से मैं पाकिस्तान के साथ जाऊंगा. उन स्थितियों में स्पिनर्स कारगर साबित होंगे और बाबर आजम जैसे बल्लेबाज सफल रहेंगे.”
नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने प्राइमवीडियोस्पोर्टएयू से बातचीत के दौरान अपने टीम की काफी तारीफ़ की और साथ ही अपनी टीम के कप्तान को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
“मेरे ख्याल से टूर्नामेंट की शुरुआत में हमें सबसे बड़ा टी20 इंटरनेशनल स्कोर देखने को मिल जाए. मेरे ख्याल से टी20 वर्ल्ड कप में मिचेल मार्श गेंद और बल्ले दोनों से कामयाब रहेंगे.”