Nasser Hussain predict t20 world cup 2024 finalist
नासिर हुसैन ने की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया को नजरअंदाज कर कहा इन 2 टीमों के बीच होगा टी20 विश्व कप का फाइनल

Nasser Hussain predict winner of ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए सभी टीमों ने 1 मई 2024 तक अपने टीम की लिस्ट आईसीसी (ICC) को सौंप दी है. सभी टीमों की लिस्ट सामने आने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट टीम का एनालिसिस करने में लग गये. 1 मई के बाद ये चर्चा शुरू हो गई है कि कौन सी टीम मजबूत है और कौन सी टीम कमजोर, लेकिन इन सबके बीच कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी भविष्यवाणी शुरू कर दी है, जो फैंस को हैरान करने वाले हैं.

Nasser Hussain ने की भविष्यवाणी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले ही बड़ी भविष्यवाणी की है. नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने उन 2 टीमों का नाम बताया है, जो आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल खेल सकती हैं.

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसी मजबूत टीमों को नजरअंदाज कर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को टी20 विश्व कप 2024 का फाइनलिस्ट चुना है.

नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का मानना है कि गत टी20 विश्व कप चैम्पियन इंग्लैंड इस बार साउथ अफ्रीका को फाइनल में शिकस्त देकर एक बार फिर टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम करेगी. हालांकि इस दौरान उनका ये भी मानना है कि साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड को फाइनल में करारी टक्कर भी देगी.

भारतीय टीम खत्म करना चाहेगी आईसीसी ट्रॉफी का सूखा

भारतीय टीम 2013 के बाद से ही लगातार हर बार आईसीसी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल खेल रही है, लेकिन टीम को हर बार नॉकआउट मैचों में हार का सामना करना पड़ता है और इसी वजह से भारत पिछले 11 सालों से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सका है.

भारतीय टीम इस बार विराट कोहली और रोहित शर्मा की अगुवाई में अंतिम बार टी20 विश्व कप खेल रही है ऐसे में भारतीय खिलाड़ी हर हाल में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहेंगे.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टी20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, जिससे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सके.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

रिजर्व प्लेयर्स : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान.

ALSO READ: T20 World Cup 2024 में इस खतरनाक प्लेइंग 11 के साथ उतरी Team India तो भारत को मात देना असंभव!