Najmul Hossain Shanto

Najmul Hossain Shanto: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच को भारतीय टीम (Team India) ने 7 विकेट से मैच अपने नाम किया, तो वहीं 86 रनों से दूसरा टी20 भी अपने नाम किया है. इसके साथ ही भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया है. अब तीसरा टी20 मैच हैदराबाद में खेला जायेगा और हर हाल में तीसरा मैच जीतकर सीरीज भी 3-0 से अपने नाम करना चाहेगा.

भारतीय टीम के सामने दूसरे टी20 में 86 रनों से मिली शिकस्त के बाद बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने लगातार दूसरे मैच में हर पर क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.

Najmul Hossain Shanto ने हार पर कही ये बात

भारतीय टीम से मिले शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने अपने टीम की गलतियां गिनाई और कहा कि

“मुझे लगता है कि हमने वही गलतियाँ कीं (पहले गेम की तरह), एक टीम के रूप में यह अच्छी बात नहीं है. हमें सुधार करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि यह (गेंदबाजी करना) अच्छा फैसला था.”

नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने अपने गेंदबाजों का बचाव किया. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ़ करते हुए कहा कि

“उन्होंने पहले 6-7 ओवरों के बाद अच्छी बल्लेबाजी की, उसके बाद हम अपनी योजनाओं पर अमल नहीं कर सके. बल्लेबाज के तौर पर जिम्मेदारी लेने की जरूरत है, हमें खुद पर भरोसा रखना होगा. हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की, वह प्रभावशाली थी, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले सके.”

कैसा रहा भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गये दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह और हार्दिक पंड्या के तूफानी पारी की बदैलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 221 रन बनाए.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की बल्लेबाजी बेहद खराब रही, बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट 135 रन ही बना सकी और इसी वजह से टीम को 86 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ALSO READ: अभिषेक शर्मा कप्तान, रियान पराग उप कप्तान, नीतीश, मयंक और हर्षित को मौका, इमर्जिंग एशिया कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स!