Najmul Hossain Shanto: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कल हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) ने रिकॉर्ड 297 रन बना डाले. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) 20 ओवरों में सिर्फ 164 रनों पर आलआउट हो गई, जिसकी वजह से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 133 रनों से मैच जीतने के साथ ही सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली.
भारतीय टीम से लगातार 5 मैच हारने के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) बेहद निराश और गुस्से में दिखे. पोस्ट मैच में उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं.
Najmul Hossain Shanto ने अपने टीम पर निकाली भड़ास
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज गंवाने के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने कहा कि
“हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला. हमने तीनों मैचों में एक बल्लेबाजी समूह के रूप में अपनी योजनाओं को क्रियान्वित नहीं किया. गेंदबाजी के लिहाज से, कुछ मैचों में हमने कुछ ओवर अच्छे फेंके. आज सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमें खुद पर विश्वास हो कि हम किसी भी टीम से मुकाबला कर सकते हैं”
नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने अपने बयान में आगे कहा कि
“हमें कई चीजें बदलनी होंगी, खासकर घरेलू विकेट, खिलाड़ियों को जिम्मेदारियां लेने की जरूरत है. (सकारात्मक) हृदोय ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की वह प्रभावशाली थी. मुझे वास्तव में सभी सीमर पसंद हैं, उन्होंने अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने की कोशिश की, शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को काफी सुधार करने की जरूरत है.”
बांग्लादेश की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ फील्डिंग में भी रही फिसड्डी
बांग्लादेश की टीम टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी, जिसके बाद संजू सैमसन के 111, कप्तान सूर्यकुमार यादव के 75 रन और रियान पराग ने 34 के अलावा हार्दिक पंड्या के 47 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए.
बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं रहा जिसने 11 की औसत से रन नहीं खर्च किए हों, बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज तंजीम हसन शाकिब रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 66 रन देकर 3 विकेट झटके.
बांग्लादेश की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन लिटन दास 42, तौहीद हृदय ने 63 रन बनाए. वहीं तंजीद हसन के बल्ले से 15 और नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) के बल्ले से 14 रनों की पारी निकली.
भारतीय टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी, तो बांग्लादेश ने बेहद खराब फील्डिंग की और कई आसान से कैच टपकाने के अलावा रनआउट के भी चांस गंवाए, जिसका फायदा भारतीय बल्लेबाजों ने उठाया और लगभग 15 की औसत से रन बनाए.
भारत के लिए रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं मयंक यादव ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को 1-1 विकेट मिले.