Mustafizur Rahman: बांग्लादेश में हिंदूओ पर लगातार अत्याचार हो रहा है. बांग्लादेश में हिंदूओ का कत्ल तक किया जा रहा है. इसके बावजूद आईपीएल 2026 (IPL 2026) में केकेआर (KKR) ने मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को 9.20 करोड़ रूपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया. भारतीय फैंस ने इसका जमकर विरोध किया. भारतीय फैंस ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से अपील किया कि मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को टीम से रिलीज करने का सलाह दिया.
हालांकि इसके बावजूद केकेआर की तरफ से कोई अपडेट नही आया, लेकिन अब भारत में हो रहे विरोध के बाद बीसीसीआई ने उन्हें केकेआर की टीम से रिलीज करने का सख्त आदेश दिया है.
BCCI ने दिया केकेआर को Mustafizur Rahman को रिलीज करने का आदेश
भारत में हो रहे बांग्लादेश के विरोध के बीच बीसीसीआई ने केकेआर को आदेश दिया कि वो मुस्ताफिजुर (Mustafizur Rahman) को रिलीज करें और उनका ऑप्शन ढूढें. मुस्ताफिजुर रहमान एकलौते ऐसे बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कोई खरीददार मिला था, लेकिन अब उन्हें भी आईपीएल 2026 से बाहर रखने का बीसीसीआई ने आदेश दिया है.
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने शाहरुख खान और उनकी टीम को आदेश दिया है कि तुरंत मुस्ताफिजुर रहमान को केकेआर से बाहर करें, इस बात की जानकारी देवजीत सैकिया ने एएनआई से बात करते हुए कहा
“हाल ही जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद BCCI ने फ्रेंचाइजी KKR को बांग्लादेश के प्लेयर मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वाड से रिलीज करने का निर्देश दे दिया है. BCCI ने उन्हें ये भी बता दिया है कि अगर वो किसी भी तरह के रिप्लेसमेंट की मांग करते हैं, तो उन्हें बीसीसीआई द्वारा अनुमति दी जाएगी.”
#WATCH | Guwahati | BCCI secretary Devajit Saikia says, “Due to the recent developments that are going on all across, BCCI has instructed the franchise KKR to release one of their players, Mustafizur Rahman of Bangladesh, from their squad and BCCI has also said that if they ask… pic.twitter.com/53oxuRcmZp
— ANI (@ANI) January 3, 2026
आज न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का होगा ऐलान
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. बीसीसीआई सचिव ने इस बात की जानकारी दी है कि आज उनकी मीटिंग है और दोपहर तक न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाएगा. देवजीत सैकिया ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि
“आप सभी को पता है कि भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाला है और आज हमारी सिलेक्टर्स के साथ मीटिंग है. दोपहर में हम न्यूजीलैंड सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान करेंगे.”
ALSO READ: यशस्वी, पंत बाहर, बुमराह को आराम, शमी की वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए टीम इंडिया फाइनल
