Mustafizur Rahman: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) में शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर (KKR) ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को 9.2 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था. केकेआर (Kolkata Knight Riders) को एक तेज गेंदबाज की जरूरत थी, जो विकेट निकालने में माहिर हो और केकेआर ने इसे मुस्ताफिजुर रहमान के रूप में पूरा किया.
हालांकि भारत में बांग्लादेश और मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के कड़े विरोध के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने केकेआर को निर्देश दिया कि वो मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज कर दें, इसके पीछे की वजह बांग्लादेश में हिंदूओ पर हो रहा अत्याचार था.
Mustafizur Rahman ने जीता करोड़ो केकेआर फैंस का दिल
मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को जब केकेआर ने रिलीज किया तो बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज को 9.2 करोड़ का नुकसान हुआ, मुस्ताफिजुर रहमान के पास इसके बाद केकेआर और बीसीसीआई के खिलाफ एक्शन लेने का मौका था, लेकिन मुस्ताफिजुर रहमान ने केकेआर और भारत के लिए बड़ा दिल दिखाते हुए कोई भी एक्शन लेने से मना कर दिया.
क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश के प्रेसिडेंट मोहम्मद मिथुन ने अभी हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि मुस्ताफिजुर रहमान ने केकेआर के खिलाफ कोई एक्शन लेने से मना कर दिया. मोहम्मद मिथुन ने कहा कि
“वर्ल्ड क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने सीडब्ल्यूएबी को ऑफर दिया कि वो अगर चाहे तो कोलकाता नाइट राइडर्स पर एक्शन लिया जा सकता है. हालांकि मुस्तफिजुर रहमान ने ऐसा नहीं करने का फैसला किया. उन्होंने साफ कर दिया कि वो कोलकाता नाइट राइडर्स के ऊपर कोई एक्शन नहीं लेना चाहते हैं.”
इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) की काफी तारीफ़ हो रही है. केकेआर के फैंस मुस्ताफिजुर रहमान की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें शानदार क्रिकेटर बता रहे हैं.
टी20 विश्व कप 2026 खेलने के लिए भारत आने से बांग्लादेश का इनकार
मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बैन किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में आकर क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से कहा कि मेरे खिलाड़ियों को भारत में जान का खतरा है, ऐसे में हमारे मैच को भारत के बजाय श्रीलंका में शिफ्ट कर दिया जाए.
हालांकि आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को साफ कर दिया है कि उनके मैच के वेन्यु नही बदले जाएंगे. वहीं बांग्लादेश अभी भी अपनी बात पर अड़ा हुआ है. इसके साथ ही आईसीसी ने भी साफ कर दिया है कि मैचों के वेन्यु नही बदले जाएंगे.
