Posted inक्रिकेट, न्यूज

3 मैच 3 शतक और 10 विकेट मुशीर खान ने इंग्लैंड में मचाई तबाही, भारत को मिला एक और हार्दिक पंड्या

musheer khan
3 मैच 3 शतक और 10 विकेट मुशीर खान ने इंग्लैंड में मचाई तबाही, भारत को मिला एक और हार्दिक पंड्या

Musheer Khan: भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक तरफ जहां संन्यास का ऐलान कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी संन्यास के मोड़ पर खड़े हैं. ऐसे में भारतीय टीम को आलराउंडर खिलाड़ियों की जरूरत है, जो इनकी भरपाई कर सकें. फिलहाल भारत के पास हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और हर्षित राणा (Harshit Rana) जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं.

अब भारतीय टीम को एक और आलराउंडर खिलाड़ी मिलने वाला है, जो भारत के लिए इंग्लैंड (England Cricket Team) में रनों के साथ विकेट का भी अंबार लगा रहा है. हम बात कर रहे हैं सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) की जो इंग्लैंड में लगातार 3 मैचों में 3 शतक के साथ 10 विकेट भी ले चुके हैं.

Musheer Khan ने 3 मैचों में जड़े 3 शतक और झटके 10 विकेट

भारतीय टीम और भारतीय महिला टीम एवं अंडर-19 भारतीय टीम के अलावा इमर्जिंग मुंबई टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है, जहां इमर्जिंग मुंबई टीम वहां 3 मैच खेल चुकी है, इस दौरान सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने 3 मैचों में 3 शतक और 10 विकेट के साथ इंग्लैंड में तबाही मचाई हुई है.

इमर्जिंग मुंबई टीम का तीसरा मैच लॉफबोरो यूसीसीई के खिलाफ था, जहां सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने अपनी बल्लेबाजी से अंग्रेजो की खूब खबर ली. मुशीर खान ने 87.93 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 116 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्का जड़कर 102 रन ठोके.

पहले और दूसरे मैच में भी तबाही बनकर टूटे थे Musheer Khan

इससे पहले के दोनों मैचों में भी मुशीर खान (Musheer Khan) इंग्लिश गेंदबाजों के लिए मुसीबत बने थे, पहला मैच जो 30 जून को नॉटिंघमशर सेकंड इलेवन के खिलाफ खेला गया था, जहां मुशीर खान ने नॉटिंघमशर के खिलाफ 127 गेंदों में 14 चौके की मदद से 123 रन बनाए.

उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने पहली पारी में 448 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में नॉटिंघमशर की पूरी टीम 201 रनों पर ही आलआउट हो गई, वहीं दूसरी पारी में नॉटिंघमशर की टीम 250 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन मैच ड्रा पर खत्म हुआ.

वहीं दूसरे मैच की पहली पारी में तो मुशीर (Musheer Khan) कुछ खास नही कर सके, लेकिन दूसरी पारी में मुशीर ने 127 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 125 रनों की पारी खेली.

मुशीर खान ने इस मैच की पहली पारी में  38 रन देकर 6 विकेट झटके, तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 56 रन देकर 4 विकेट लिए, लेकिन ये मैच भी ड्रा पर ही खत्म हुआ.

ALSO READ: Digvesh Singh Rathi की चमकी किस्मत, लखनऊ सुपर जायंट्स से ज्यादा पैसा देकर इस टीम ने अपने में किया शामिल

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...