आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी है. मुंबई इंडियंस की टीम ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में कुल 20 खिलाड़ियों को रिटेन कर रखा है, वहीं 9 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस ने सभी को चौकाते हुए कर्ण शर्मा (Karn Sharma) और अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) समेत कुल 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है.
Mumbai Indians ने इन 9 खिलाड़ियों को किया रिलीज
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कुल 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमे अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है. अर्जुन तेंदुलकर पहली बार आईपीएल करियर में किसी दूसरे टीम के लिए खेलते नजर आने वाले हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल 2025 तक अब तक 3 सीजन मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे हैं. हालांकि अब पहली बार वो लखनऊ सुपर जायंटस के लिए खेलते नजर आने वाले हैं.
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2026 से पहले बेवन जेकब्स, के श्रीजीथ, अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर, कर्ण शर्मा, लीजा विलियम्स, सत्यनरायण राजू, मुजीब उर रहमान और रीस टॉप्ली को रिलीज कर दिया है.
🚨 MUMBAI INDIANS WILL GO TO AUCTION WITH JUST 2.75 CRORE 🚨 pic.twitter.com/6ALidiWNuU
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 15, 2025
मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, शरफेन रदरफॉर्ड, रियान रिकल्टन, रॉबिन मिंज, हार्दिक पांड्या, नमनधीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, कॉर्बिन बॉश, रज अंगद बावा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, अल्लाह गजन्फर, अश्वनी कुमार, रघु शर्मा, मयंक मारकंडे.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उतरेगी Mumbai Indians की टीम
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2026 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मैदान में उतरने वाली है. वहीं टीम ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा है. वहीं शार्दुल ठाकुर और शरफेन रदरफॉर्ड को टीम ने क्रमश: लखनऊ सुपर जायंटस और गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया है.
