Posted inक्रिकेट, न्यूज

कप्तानी के बाद अब महेंद्र सिंह धोनी से छीन गई विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी, अब CSK में इस भूमिका में आएंगे नजर

MS DHONI CSK IPL 2026
कप्तानी के बाद अब महेंद्र सिंह धोनी से छीन गई विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी, अब CSK में इस भूमिका में आएंगे नजर

MS Dhoni: आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) से पहले सभी 10 टीमों ने मिलकर कुल 73 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, वहीं 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. केकेआर की टीम ने सबसे ज्यादा 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2026 से पहले बड़ा गेम खेला है.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खबर आ रही है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अब आईपीएल 2026 में न तो सीएसके के कप्तान होंगे और न ही बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते नजर आने वाले हैं.

IPL 2026 में ये खिलाड़ी होगा CSK का कप्तान और विकेटकीपर

आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. आईपीएल 2025 की शुरुआत में ऋतुराज गायकवाड़ ने सीएसके की कप्तानी की थी, लेकिन बीच में उनसे कप्तानी छीन ली और दोबारा महेंद्र सिंह धोनी को टीम का कप्तान बनाया गया. हालांकि आईपीएल 2025 में सीएसके का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.

आईपीएल 2025 में सीएसके की टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर रही, इस दौरान टीम को 10 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं सिर्फ 4 मैचों में उन्हें जीत मिली. ऐसे में टीम 8 अंको के साथ 10वें स्थान पर थी. सीएसके की टीम ने एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्तानी सौंप दी है, सीएसके ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसका ऐलान किया है.

वहीं आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले सीएसके ने रविंद्र जडेजा और सैम करन के बदले संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया है. आईपीएल 2026 में वो महेंद्र सिंह धोनी की जगह टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं, वहीं आयुष म्हात्रे के साथ वो सीएसके के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आने वाले हैं.

आईपीएल 2026 में इस भूमिका में दिखेंगे MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) काफी लंबे समय से घुटने की चोट से परेशान हैं. पिछले 2 सीजन से वो घुटने में दर्द के साथ आईपीएल खेल रहे हैं और अंत में बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं, लेकिन अब वो मैदान पर सिर्फ इम्पैक प्लेयर के रूप में खेलते हुए दिखाई देंगे. इससे पहले आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा को भी इसी भूमिका में रखा था. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं, लेकिन अब अपने करियर के अंत मोड़ पर आ खड़े हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर उनके पूर्व साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने यूट्यूब के माध्यम से इस बात का ऐलान किया है. अश्विन ने अपने यूट्यूब पर बात करते हुए धोनी (MS Dhoni) को लेकर कहा कि

“अगर धोनी नहीं खेलना चाहते, तो सीएसके लगभग 4 करोड़ रुपये बचा सकती थी. रवींद्र जडेजा के जाने और पावर फिनिशर्स की कमी दिखाती है कि शायद धोनी खेलते रहेंगे. जब धोनी की बात आती है, तो कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन अगर आप विशुद्ध रूप से रिलीज को देखें, तो यह स्पष्ट है: धोनी कहीं नहीं जा रहे हैं. वह निश्चित रूप से 2026 तक खेलेंगे और अब, संजू सैमसन के आने से उम्मीदें और भी बढ़ जाएंगी. क्योंकि संजू विकेटकीपर-बल्लेबाज होंगे. धोनी विकेटकीपिंग नहीं करेंगे.”

ALSO READ: 3 खिलाड़ी जिनका करियर बर्बाद करने पर तुले हैं गौतम गंभीर और अजित अगरकर, लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद नही दे रहे मौका

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...