Monty Panesar: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) को 68 रनों से हराकर टी20 विश्व कप के फाइनल (ICC T20 World Cup 2024 Final) में जगह बनाई है. वहीं अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Cricket Team) को एकतरफा मुकाबले में हराकर साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने फाइनल में जगह बनाई थी.
आज इन दोनों टीमों के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारत और साउथ अफ्रीका टीम (IND vs SA) का आमना-सामना होगा. इस मैच से पहले इंग्लैंड के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने विजेता की भविष्यवाणी की है.
Monty Panesar ने की भविष्यवाणी बताया कौन सी टीम जीतेगी फाइनल
भारतीय टीम ने जिस इंग्लैंड की टीम को एकतरफा मुकाबले में हराया था, उसी टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने टी20 विश्व कप 2024 के विजेता की भविष्यवाणी की है.
एएनआई से बात करते हुए मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने कहा कि
“भारत टी20 वर्ल्ड कप जीतेगा और विराट कोहली शतक बनाएंगे.”
मोंटी पनेसर (Monty Panesar) का मानना है कि आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजेगा और वो टीम इंडिया को एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद करेंगे.
इसके साथ ही मोंटी पनेसर ने ये भी कहा कि साउथ अफ्रीका को आसानी से मात देकर भारतीय टीम 11 सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करेगी.
रोहित शर्मा ने कर दिया है साफ, विराट कोहली खेलेंगे फाइनल
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अब तक भारतीय टीम ने कुल 7 मैच खेले हैं, लेकिन अब तक विराट कोहली उस फॉर्म में नजर नहीं आए, जिसके वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठने लगी है. भारतीय फैंस ने उन्हें टीम इंडिया से बाहर करके उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग 11 में मौका देने की बात की है.
हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद साफ कह दिया था कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे.
रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि
“विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है. पिछले 15 सालों से वो टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं और कई मैचों में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है. हमे उम्मीद है कि विराट कोहली फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”