Mohammed Siraj statement: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान में हो चुका है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन यह फैसला अकेले जसप्रीत बुमराह ने गलत साबित किया उअर नए गेंद से शुरुआत में ही झटके दे दिए है. उनक साथ कुलदीप ने विकेट झटके. वही बुमराह ने पहले दिन ही 5 विकेट झटके है. उनका साथ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भी दिया. लेकिन उनको विकेट लंच के बाद मिलना शुरू हुआ.
लंच तक सिराज (Mohammed Siraj) एक विकेट नहीं ले सके थे बाद उन्होंने 2 विकेट झटके. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 159 रन का पीछा करने के लिए उतरी. यशस्वी जायसवाल के रूप में भारत को पहला झटका लगा. इस तरह से भारत ने पहले पारी में 37 रन पर 1 विकेट गंवा कर खेल खत्म हुआ. भारत के तरफ से क्रीज पर केएल और वाशिंगटन सुन्दर क्रीज पर टिके हुए है.
“मुझे विकेट नही मिल रहे तभी बुमराह ने..” Mohammed Siraj ने दिया बड़ा बयान
मैच में फाइफर जसप्रीत बुमराह ने लिए उन्होंने 5 विकेट झटके तो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 2 विकेट झटके. हालाँकि शुरुआत में जब नई गेंद से विकेट नहीं निकाल सके लेकिन बाद उन्होंने एक ही ओवर में 2 विकेट ले लिए. पहले दिन का मैच खत्म होने के बाद उन्होंने बुमराह (Mohammed Siraj) के बारे में तारीफ़ करते हुए कहा कि,
“नई गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी, लेकिन जब गेंद नरम हो गई, तो उछाल भी कम हो गया। मेरी मानसिकता फुल और स्टंप्स पर गेंदबाजी करने की थी. कुछ रिवर्स स्विंग मिल रही है, अगर आप स्टंप-टू-स्टंप गेंदबाजी करते हैं, तो आपको विकेट लेने के विकल्प मिलेंगे और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं है. एक छोर बल्लेबाजी के लिए ठीक है, दूसरे छोर पर उछाल परिवर्तनशील है और रन बनाना मुश्किल है.
“जस्सी भाई ने मुझे बताया कि विकेट लेने का विकल्प यह है कि अगर आप स्टंप्स पर गेंदबाजी करते हैं, तो आप एलबीडब्ल्यू, बोल्ड और यहां तक कि कैच भी खेल सकते हैं जब लाइन सटीक हो. हम सिर्फ एक विकेट गंवाने के बाद अच्छी स्थिति में हैं, (इससे पहले) मार्करम और रिकल्टन ने अच्छी साझेदारी की, हमने वापसी करने में अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे लगता है कि हम इस समय मैच में आगे हैं.”
