mohammed siraj and jasprit bumrah Team India

19 सितंबर से भारत (Team India) को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम (Team India) अभी रेस्ट पर है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस को बनाए रखने के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) खेलने को कहा है. दलीप ट्रॉफी खेलने से ये खिलाड़ी बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे के लिए खुद को फिट रख सकते हैं.

हालांकि अब दलीप ट्रॉफी से एक बुरी खबर सामने आ रही है भारतीय टीम (Team India) के 2 तेज गेंदबाज बीमार हैं और इसी वजह से बीसीसीआई को अपनी दलीप ट्रॉफी में दोबारा से बदलाव करना पड़ा है. अब ये दोनों खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे, बीसीसीआई ने इनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है.

मोहम्मद सिराज ने बढ़ाई Team India की परेशानी

दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितंबर 2024 से अनंतपुर, आंध्र प्रदेश और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में होगा, इसके बाद से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेला जाना है और ऐसे में इन खिलाड़ियों का फिट होना बेहद जरूरी है. बीसीसीआई की रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक बीमार हैं और इसी वजह से ये दोनों खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे.

इसके साथ ही भारतीय टीम (Team India) के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा भी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. बीसीसीआई ने इन तीनो ही खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है. बोर्ड के अनुसार, मोहम्मद सिराज की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी टीम-बी में उनकी जगह लेंगे, जबकि गौरव यादव टीम-सी में उमरान मलिक को रिप्लेस करेंगे.

दलीप ट्रॉफी 2024 की चारों टीमें इस प्रकार हैं:

टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत.

टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी (फिटनेस के आधार पर), वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन.

टीम सी: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बाबा इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, वैशाख विजयकुमार, अंशुल कंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर.

टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार.

ALSO READ: रोहित शर्मा कब करेंगे वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान? पूर्व भारतीय कोच ने बताया हिटमैन के मन की बात