भारतीय टीम ने अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच के दौरान Team India को एक नया हीरो मिल गया है। जिसकी गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर मोहम्मद सिराज को प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते हैं।
Team India में खत्म होगा मोहम्मद सिराज का करियर
लंबे समय से Team India तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का विकल्प ढूंढ रही है। मोहम्मद शमी के इंजर्ड होने के बाद तो टेस्ट क्रिकेट में सिराज भारतीय टीम की मजबूरी बन गए थे। लगातार खराब फॉर्म के बाद भी उन्हें ही प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिल रहा था। अब ऐसा नहीं होने वाला है। इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया में अब तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित कर दिया है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 16 ओवर में सिर्फ 50 रन देकर 4 विकेट झटके। इस मैच में एक समय इंडिया ए पारी से हार की तरफ बढ़ रही थी। जहाँ पर कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करके टीम को वापस मैच में लाया है। अब जीत दर्ज कराने की जिम्मेदारी बल्लेबाजों पर आ चुकी है। जिन्हें अपने गेंदबाजो को सम्मानजनक स्कोर तो देना होगा।
ऑस्ट्रेलिया में हिट हो सकते हैं प्रसिद्ध कृष्णा
फिलहाल Team India 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरने वाली है। जहाँ पर जसप्रीत बुमराह पहली पसंद होने वाले हैं। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा शमी की कमी पूरी करने के लिए आकाश दीप को भी प्लेइंग 11 में मौका देने वाले हैं। ऐसे में तीसरे तेज गेंदबाज के लिए 3 नाम नजर आ रहे हैं।
जिसमें मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है। अब इस प्रदर्शन के बाद कृष्णा को मौका मिलना पक्का माना जा रहा है। बांउसर का शानदार इस्तेमाल करने वाले प्रसिद्ध इस सीरीज में Team India के लिए सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित हो सकते हैं। कृष्णा की तेज गति भी उन्हें बाकी गेंदबाजी से बहुत आगे करती है।