Mohammed Siraj IND vs ENG ODI
गौतम गंभीर की जी हुजूरी से इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में जगह बनाने में सफल रहा ये खिलाड़ी, इससे लाख गुना बेहतर थे सिराज

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj): भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाले 3 वनडे मैचों के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग वाले नेतृत्व की ओर से टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे मैचों की सीरीज 6 फरवरी से होनी है.

इंग्लैंड के साथ होनी वाली इस सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मौका नहीं दिया गया. वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) से सिराज को टीम से बाहर ही रखा गया.

Mohammed Siraj की बनती थी वनडे टीम में जगह

हालांकि वनडे मैचों में उनके द्वारा किए गए प्रर्दशन के आधार पर उनकी टीम में जगह बनती थी. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के स्थान पर एक ऐसी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है, जिसकी बिल्कुल भी टीम में जगह नहीं बनती थी. भले ही मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का प्रर्दशन टेस्ट क्रिकेट में अच्छा ना रहा है, लेकिन टेस्ट के आधार पर उनको टीम से बाहर करने का फैसला बिल्कुल समझ से परे है.

कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा था कि सिराज वनडे मैचों में भी अपना असर नहीं दिखा पा रहे हैं, इसी कारण उनकी टीम में जगह नहीं बनती है. ऐसे में उनको अब घरेलू क्रिकेट में अच्छी गेंदबाजी कर टीम में वापस आने का मौका ढूंढ़ना होगा.

इंग्लैंड सीरीज में मिली हर्षित राणा को जगह

सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज को लेकर जोर-शोर से आवाज उठाई जा रही है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को अगर चैंपियंस ट्रॉफी में मौका नहीं दिया गया था तो उनको इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में मौका दिया जाना था. हर्षित राणा ने अभी तक वनडे क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है.

इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में मौका दिया गया है. अगर मोहम्मद सिराज के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 44 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 71 विकेट दर्ज हैं.

ALSO READ: Champions Trophy 2025 खेलने का सबसे बड़ा दावेदार था ये खिलाड़ी, रोहित-अगरकर के भेदभाव का हुआ शिकार