ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 GAMBHIR ROHIT TEAM INDIA
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रातों-रात इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है, जिसके लिए सभी टीम पूरी तरह से तैयार है. आपको बता दें कि 18 जनवरी को रोहित शर्मा और अजीत अगरकर (Rohit Sharma and Ajit Agarkar) ने मिलकर इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिनके ऊपर एक दशक से भी ज्यादा समय के बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीताने की जिम्मेदारी होगी.

इस बीच देखा जाए तो भारत के एक खिलाड़ी ने रातों-रात अपने संन्यास की घोषणा से हर किसी को हैरान कर दिया है जिसके बारे में शायद किसी ने सोचा भी नहीं है. आपको बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में भी इस खिलाड़ी को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिस कारण उन्होंने यह कदम उठाया है.

संन्यास पर खुलकर बोले उमेश यादव

हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं उमेश यादव हैं, जो कभी एक समय में टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी माने जाते थे और यह अपनी गेंदबाजी के कारण लगातार टीम में मौके भी हासिल करते थे, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. एक इंटरव्यू में बात करते हुए उमेश यादव (Umesh Yadav) ने कहा कि

“जिस दिन मै 140 प्रति घंटा की गति से गेंदबाजी नहीं कर पाऊंगा, उस दिन मै क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दूंगा.”

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अन्सोल्ड रहने पर उमेश यादव ने कहा कि

“मेरा नाम नीलामी में काफी देर के बाद आया था और तब तक सभी फ्रेंचाइजी के पास पैसे लगभग खत्म हो चुके थे. मैं इसे लेकर बहुत निराश हूं, लेकिन फिर भी काफी ठीक है और मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं. मैंने अपने पैर की सर्जरी कराई है और मुझे लगता है कि मैं अभी भी 140 से अधिक तेज गेंद फेक सकता हूं और आगे काफी समय तक गेंदबाजी करता रहूँगा.”

सालो से Team India से बाहर हैं उमेश यादव

37 वर्षीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने 28 मई 2010 को टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे डेब्यू किया था और फिर 2011 में उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. फिर 2012 में उन्होंने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. उन्होंने भारत (Team India) के लिए 57 टेस्ट, वनडे और 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है, जिसमें उनके नाम 170, 106 और 12 विकेट है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच उन्होंने भारत के लिए अंतिम बार खेला था.

उसके बाद से ही वह बाहर चल रहे हैं. अगर आईपीएल की बात करें तो उमेश यादव दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के लिए कुल 148 मुकाबले में 144 विकेट हासिल कर चुके हैं.

ALSO READ: 6,6,6,6,6,4,4,4….भुवनेश्वर कुमार ने मचाया धमाल, 8वें नंबर पर उतरकर खेली 128 रनों की तूफानी पारी, ठोके 13 चौके और 3 छक्के