Mohammed Siraj: आपने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक देखी होगी, इसमें एक डायलॉग है ‘ये नया हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी, और मारेगा भी’ ये डायलॉग आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में सही साबित होते हुए दिखा. भारतीय टीम (Team India), ऑस्ट्रेलिया की घातक पिचों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को जबरदस्त टक्कर दे रही है. वहीं आज मैच के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली.
पहला टेस्ट मैच आज से पर्थ में खेला जा रहा है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमे टॉस जीतकर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन मैच के बीच मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के बीच झड़प देखने को मिली, जिसमे विराट कोहली (Virat Kohli) भी आ गये.
Mohammed Siraj और मार्नस लाबुशेन के बीच इस बात को लेकर हुई लड़ाई
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 150 रन बनाए. इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो 13वें ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), भारत के लिए गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान 13वें ओवर की तीसरी गेंद शॉर्ट ऑफ लैंथ फेंकी, जो पिच पर टप्पा खाने के बाद अंदर की ओर आई और लाबुशेन के पैड पर लगी.
मोहम्मद सिराज की ये गेंद लाबुशेन के पैड से टकराने के बाद गेंद स्टंप के करीब जा रही थी, जिसे सिराज अपने फॉलोथ्रू में उठाना चाहते थे, लेकिन इससे पहले कि सिराज बॉल उठाते मार्नस ने उसे अपने बल्ले से दूर धकेल दिया, जो मोहम्मद सिराज को पसंद नही आया और वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पर खफा हो गये.
Mohammed Siraj के साथ विराट कोहली भी इस लड़ाई में कूदे
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) उस गेंद को उठाकर स्टंप पर मारना चाहते थे, क्योंकि मार्नस लाबुशेन क्रीज से बाहर थे, लेकिन मार्नस ऐसा नही चाहते थे. इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को घुरने लगे. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी उन्हें घुरने लगा.
इसके बाद पास में खड़े विराट कोहली को ये पसंद नही आया और वो मोहम्मद सिराज का साथ देने के लिए गेंद उठाई और गिल्लियां बिखेर दी. विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को मार्नस लाबुशेन के साथ कुछ बोलते हुए भी देखा गया. 5 मिनट तक मैदान में गर्मागर्मी का माहौल देखने को मिला.