Mohammed Siraj: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां रोज एक नया रिकॉर्ड बनता है तो एक रिकॉर्ड टूटता है. इस समय भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के विशाल अंतर से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है.
वहीं अब दोनों देश एडिलेड के ओवल मैदान पर आमने-सामने हैं, जहां दोनों के बीच आज से दूसरा टेस्ट मैच खेल जा रहा है, जो डे-नाईट टेस्ट है और ये टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है. टॉस जीतकर भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी, जहां टीम इंडिया मात्र 180 रनों पर आलआउट हो गई, लेकिन इस दौरान मिचेल स्टार्क ने गजब की गेंदबाजी की और 6 विकेट झटके. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपनी सिर्फ 1 गेंद की वजह से चर्चा में हैं.
Mohammed Siraj ने तोड़ा शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड
भारत द्वारा पहली पारी में बनाए गये 180 रनों के जवाब में पहले पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज 5 गेंदबाजों का प्रयोग किया. इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने कुल 33 ओवर गेंदबाजी की, जिसमे रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सिर्फ 1 ओवर गेंदबाजी की जो मेडन रहा, वहीं नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने 3 ओवर में 12 रन खर्चे.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 11, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 10 और हर्षित राणा (Harshit Rana) ने 8 ओवर गेंदबाजी की. भारत की तरफ से सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही एक ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को कप्तान रोहित शर्मा के हाथो कैच आउट कराकर उन्हें पवेलियन भेजा. वहीं बाकी गेंदबाजों के विकेट का खाता खाली रहा.
DSP Siraj broke the fastest ball to be ever bowled in test cricket 🔥 pic.twitter.com/sIac5cvuv9
— Chiku (@Kohliisgoat) December 6, 2024
हालांकि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इस दौरान अपनी 1 गेंद को लेकर खूब चर्चा बटोरी, दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी के 25वें और मोहम्मद सिराज के 10वें ओवर के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 181.6 किलोमीट प्रति घंटा की रफ्तार से एक गेंद डाली, जो क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद थी और इसने शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के 161.3 किलोमीट प्रति घंटा की रफ्तार वाली गेंद का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि स्पीड गन थी खराब
क्रिकेट के इतिहास में शोएब अख्तर ही एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिसने 2003 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से एक गेंद डाली थी, इसी ओवर में शोएब अख्तर ने 153.3, 158.4, 158.5, 157.4 और 159.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी.
हालांकि शोएब अख्तर के अलावा क्रिकेट के इतिहास में आज तक कोई दूसरा गेंदबाज 162 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी नही कर सका है. शोएब अख्तर का ये विश्व रिकॉर्ड 21 सालों से अब तक अटूट है, ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की 181.6 किलोमीट प्रति घंटा की रफ्तार वाली ये गेंद संभव ही नहीं है, ऐसा हो सकता है कि जिस समय मोहम्मद सिराज ने ये गेंद डाली उस समय स्पीड गन खराब हुआ हो और गड़बड़ी की वजह से उसने 181.6 किलोमीट प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद को रिकॉर्ड कर लिया हो.
ALSO READ: IND vs AUS: ऋषभ पंत की 1 गलती ने किया भारत का बंटाधार, टीम इंडिया को हुआ 35 रनों का नुकसान