Mohammed Shami: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारतीय टीम यहाँ ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के साथ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से शिकस्त देकर अपने नाम किया था, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में जो पिंक बॉल से खेला गया ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पलटवार किया और भारत को 10 विकेट से हराया.
भारतीय टीम के हार की सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी रही. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को छोड़कर कोई भी गेंदबाज कुछ खास नही कर सका, वहीं बल्लेबाजी में सिर्फ नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ही 42 रनों के आंकड़े को छू सके. भारतीय टीम को सबसे ज्यादा कमी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की खली, जो जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर मैच का रुख पलट सकते थे.
Mohammed Shami के वापसी की तैयारी में है BCCI
विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के लिए सबसे घातक गेंदबाज रहे मोहम्मद शमी चोट की वजह से बाहर हो गये थे, इसके बाद से ही मोहम्मद शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अभी पिछले महीने ही उन्होंने मैदान पर वापसी की है. हालांकि टीम इंडिया में अभी तक वापसी नही कर सके हैं, इसके पीछे की वजह उन्होंने अपनी फिटनेस अभी तक साबित नही की है.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने घरेलू टीम बंगाल के लिए कुछ मैच जरुर खेले हैं और इसके बाद से ही उनका फिटनेस टेस्ट किया गया है, लेकिन अभी तक उसकी रिपोर्ट नही आई है. द इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई और चयन समिति मोहम्मद शमी के फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की रिपोर्ट्स जैसे आती है और जैसे ही उन्हें फिट घोषित किया जाता है उन्हें तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजा जायेगा. बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी का वीजा भी तैयार रखा है और बीसीसीआई को सिर्फ उनके रिपोर्ट का इंतजार है, बीसीसीआई मोहम्मद शमी को हर हाल में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा बनाना चाहती है.
बीसीसीआई के सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस से कही ये बात
बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर इंडियन एक्सप्रेस से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की फिटनेस और उनके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने को लेकर कहा कि
“चयन समिति NCA द्वारा लिए गए मोहम्मद शमी के फिटनेस टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रही है. शमी ने बेंगलुरु जाकर फिटनेस की जांच करवाई है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन करके भी दिखाया. उनकी किट तैयार है, फिटनेस टेस्ट में पास होते ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा.”