Mohammed Shami BGT

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पिछले 1 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. मोहम्मद शमी ने अंतिम बार भारत (Team India) के लिए विश्व कप 2023 में खेला था, उन्हें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया. मोहम्मद शमी ने जब भारतीय टीम में वापसी की तो उन्होंने घातक गेंदबाजी से हर टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया था, वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तो मोहम्मद शमी पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था.

हालांकि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारत के लिए हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया और यही वजह रही कि भारतीय टीम बिना कोई मैच हारे फाइनल तक पहुंची, इस दौरान मोहम्मद शमी चोटिल हो गये, लेकिन उन्होंने फाइनल खेलने का फैसला किया, लेकिन टीम इंडिया को वो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाने में असमर्थ रहे.

1 साल से चोटिल थे Mohammed Shami

आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के दौरान चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी ने अपनी सर्जरी कराई और लगभग 1 साल तक मैदान से दूर रहे. मोहम्मद शमी ने इस दौरान आईपीएल 2024 में भी हिस्सा नही लिया. उनके बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन उनके पैरो में दर्द दोबारा से शुरू हो गया और सुजन भी आ गया, जिसके बाद उन्हें कुछ और समय एनसीए में बिताना पड़ा.

अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए पहला मैच खेला है, जिसमे उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट लिया और बल्ले से 2 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने 27 रन बनाए और 3 विकेट झटके, इसी की बदौलत बंगाल की टीम मध्यप्रदेश पर 11 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही और अब खबर आ रही है कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाले हैं, इसकी पुष्टि खुद मोहम्मद शमी के कोच ने की है.

मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन ने की पुष्टि

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के ऑस्ट्रेलिया जाने की खबर की पुष्टि खुद उनके कोच बदरुद्दीन ने की है. बदरुद्दीन ने इंडियंस एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि

“मोहम्मद शमी ने शानदार वापसी की है और अपनी फिटनेस साबित कर दी है. इस दौरान उन्होंने विकेट भी लिया. अब वो ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे और एडिलेड टेस्ट से टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.”

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) परफेक्ट लाइन लेंथ और बाउंस डालने के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में वो और भी खतरनाक हो जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया की पिचें मोहम्मद शमी की काफी मददगार होती हैं और यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया में मोहम्मद शमी ने 31.16 की औसत और 3.55 की इकॉनमी के साथ कुल 31 विकेट लिए हैं.

अगर मोहम्मद शमी एडिलेड टेस्ट से टीम इंडिया से जुड़ते हैं, तो भारतीय टीम बेहद खतरनाक हो जायेगी. टीम इंडिया के पास पहले से ही जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप मौजूद हैं.

ALSO READ: IPL 2025 से पहले ऋषभ पंत को इस टीम ने बनाया कप्तान, 20.5 करोड़ में इस टीम ने किया अपने पाले में शामिल