Posted inक्रिकेट, न्यूज

हसीन जहां की वजह से मोहम्मद शमी ने कर दिया होता ये काम तो भारत के लिए नही खेल पाते विश्व कप 2023, खुद किया खुलासा

Mohammed Shami Hasin Jahan
हसीन जहां की वजह से मोहम्मद शमी ने कर दिया होता ये काम तो भारत के लिए नही खेल पाते विश्व कप 2023, खुद किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का अपना एक अलग स्थान है. मोहम्मद शमी ने आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है, वो मोहम्मद शमी ही हैं, जिसकी बदौलत भारतीय टीम (Team India) विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में बिना 1 भी मैच हारे फाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथो शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को फिटनेस कारणों की वजह से एशिया कप 2025 से दूर रखा गया है. भारतीय टीम से दूर चल रहे मोहम्मद शमी ने टीवी शो आप की अदालत का हिस्सा बने, जो रजत शर्मा होस्ट करते हैं. इस शो पर मोहम्मद शमी मेहमान बनकर कटघरे में खड़े थे, वहीं भारत के फेमस अंपायर अनिल चौधरी इस शो में जज की भूमिका में थे. मोहम्मद शमी ने इस दौरान बताया कि वो सुसाइड करना चाहते थे.

Mohammed Shami ने बताया क्यों करना चाहते थे सुसाइड

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रजत शर्मा के इस शो में बताया कि वो आत्महत्या करना चाहते थे, लेकिन फिर किसी कारण से रुक गए और आज उन्हें अपने इस फैसले पर गर्व है कि उस समय उन्होंने आत्महत्या जैसा कायराना फैसला नही लिया. मोहम्मद शमी ने रजत शर्मा के सामने बताया कि

“सोचा जरूर, पर हुआ नहीं, ये शुक्र है वरना वर्ल्ड कप मिस हो जाता है मेरे से, मेरे मन में तो जिंदगी खत्म करने का ख्याल आया, लेकिन फिर मैंने सोचा, इस खेल ने, जिसने मुझे इतना नाम दिया, ये सब भूलकर क्यों मौत के मुंह में कूद जाऊं. मैंने प्यार और स्नेह के बारे में सोचा. फिर मैंने तय किया, इसे भूलकर अपने खेल पर ध्यान दो.”

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी की पत्नी ने 2018 में उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, इसके साथ ही मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर देश से गद्दारी करने और मैच फिक्सिंग के संगीन आरोप लगाए थे, जिसके बाद मोहम्मद शमी डिप्रेशन में चले गए और आत्महत्या करने का फैसला किया था. हालांकि भगवान का शुक्र है कि बाद में उन्होंने अपना ये फैसला बदल दिया.

मोहम्मद शमी के आंकड़े हैं बेहद शानदार

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 मैच खेला है. इस दौरान मोहम्मद शमी ने टेस्ट में 229, वनडे में 206 और टी20 में  27 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

वहीं आईपीएल में मोहम्मद शमी ने 119 मैच खेले हैं और इस दौरान 133 विकेट अपने नाम किया है. वहीं मोहम्मद शमी के ओवरआल टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 176 मैचों में 210 विकेट झटके हैं.

ALSO READ: सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान नही मिलाया हाथ, मुंह ताकते रहे पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा, सूर्या ने दिखाई दादागिरी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...