भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आज कल चर्चा में हैं. मोहम्मद शमी और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एवं मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) से शायद 36 का आंकड़ा चल रहा है, तभी तो इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नही मिल रहा है. भारतीय टीम लगातार वनडे और टेस्ट में हार रही है, इसके बावजूद कोच और कप्तान उन्हें टीम इंडिया में मौका नही देना चाहते हैं.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस दौरान घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में उन्हें मौका नही मिल सका है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी गौतम गंभीर को सलाह दी है कि अगर आपको टेस्ट मैच जीतना है, तो हर हाल में मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में मौका देना होगा.
Mohammed Shami ने असम की टीम के खिलाफ दिखाया अपनी गेंदबाजी का धार
भारतीय टीम से लगातार नजरअंदाज हो रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया. इस दौरान मोहम्मद शमी पिछले 3 मैचों से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और भारतीय टीम का ये स्टार खिलाड़ी लगातार विकेट चटकाकर भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
मोहम्मद शमी के शानदार गेंदबाजी के बदौलत ही बंगाल की टीम ने असम के खिलाफ 3 पॉइंट्स अपने नाम किया है, मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के सामने असम के बल्लेबाज टिक नही सके, लेकिन अंत में असम की टीम ये मैच ड्रा कराने में सफल रही. मोहम्मद शमी ने असम के खिलाफ पहले पारी में 23.2 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं दूसरी पारी में भी 29 ओवर फेंक कर 75 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
Mohammed Shami ने गौतम गंभीर और अजित अगरकर को दिया करारा जवाब
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. मोहम्मद शमी ने पिछले 3 मैचों में में बंगाल के लिए 18.60 की औसत से 20 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 2.56 का ही रहा है. हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर उन्हें अनफिट बता रहे हैं.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई प्रेसिडेंट रहे सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर को सलाह दिया है कि अगर वो उनकी बात सुन रहे हैं, तो मोहम्मद शमी को जल्द से जल्द टीम इंडिया में शामिल करें. मोहम्मद शमी अकेले दम पर भारत को जीत दिला सकते हैं, लेकिन चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं.
