Posted inक्रिकेट, न्यूज

W W W…वापसी में ही छाए मोहम्मद शमी, शानदार प्रदर्शन से गंभीर और अजित अगरकर को करारा तमाचा

Mohammed Shami Ranji Trophy 3 wickets
W W W...वापसी में ही छाए मोहम्मद शमी, शानदार प्रदर्शन से गंभीर और अजित अगरकर को करारा तमाचा

भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. मोहम्मद शमी को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के बाद से लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. अब मोहम्मद शमी वापसी मैच में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए बुधवार को उत्तराखंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर को करारे जवाब के रूप में देखा जा रहा है. मोहम्मद शमी का प्रदर्शन काबिलेतारीफ़ रहा है. पहले ही मैच में मोहम्मद शमी ने 3 से कम की इकॉनमी से 3 विकेट झटके.

14 ओवर तक संघर्ष करते रहे Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस सीजन इस रणजी ट्रॉफी का पहला सीजन खेल रहे हैं. मोहम्मद शमी मैच की शुरुआत से ही बेहद संघर्ष करते दिखे.पहले 14 ओवर की गेंदबाजी में मोहम्मद शमी कुछ खास नही कर सके और 1 विकेट के लिए तरसते रहे. हालांकि जैसे ही शाम हुई मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच में शानदार वापसी की.

शाम होते ही बंगाल के कप्तान अभिमन्यु इश्वरन ने मोहम्मद शमी को 5वें स्पेल के लिए वापस बुलाया, इस समय गेंद पुरानी हो चुकी थी और शाम होने की वजह से स्विंग मिलने लगा था, मोहम्मद शमी ने इसका पूरा फायदा उठाया और अपने 4 गेंदों में 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

कैसा रहा मोहम्मद शमी का प्रदर्शन

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को न तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला और न ही एशिया कप 2025 में शामिल किया गया. इसके अलावा मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के साथ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर रखा गया. इसके बाद उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

इसके बाद मोहम्मद शमी अपने घरेलू टीम बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी का पहला मैच उत्तराखंड के खिलाफ खेलने के लिए उतरे. इस दौरान मोहम्मद शमी ने 14.5 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटका. इस दौरान मोहम्मद शमी ने 7 ओवर मेडन कराया, जबकि उनका इकॉनमी सिर्फ 2.49 का रहा.

ALSO READ: 6 6 6 6 6 6…. 6 छक्का 15 चौका और 173 रन ठोक मचा दिया कोहराम, Ishan Kishan ने अजित आगरकर को बल्ले से मुंहतोड़ जवाब

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...