भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच की जब टीम का ऐलान हुआ तब सबको उम्मीद थी मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी होगी. लेकिन अब उनके फिटनेस ने धोखा दे दिया. भारतीय टीम से बाहर चल रहे है मोहम्मद शमी भी दिन-रात मेहनत पर पानी फिर गया. लेकिन शमी ने हार नहीं मानी और अपने फिटनेस पर मेहनत जारी रखी. रणजी मैच के लिए बंगाल टीम में शमी का चयन हुआ. और अपने पहले मुकाबले खेलने उतर गए. लेकिन अभी ऑस्ट्रेलिया के टीम रवाना हो चुकी है. इधर शमी की एंट्री रणजी क्रिकेट में हो गयी है. अब इस ट्रॉफी से शमी को बहुत ही उम्मीद है. इस बीच उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर दिया है.
365 दिन बाद लौटते मोहम्मद शमी का कोहराम
मोहम्मद शमी 2023 वर्ल्ड कप के बाद से ही चोटिल हुए है और सर्जरी कराना पड़ा. तब से वह कई टूर्नामेंट से बाहर चल रहे है लगभग वह 365 दिन से वह भारतीय टीम से बाहर है. अब रणजी में उनको खेलने का मौका मिला है. ऐसे में उन्होंने खतरनाक तरीके से वापसी की है. मोहम्मद शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए बंगाल के लिए ताबड़ तोड़ स्टंप उखाड़े. उन्होंने 3 बल्लेबाज को क्लीनबोल्ड किया. और एक बल्लेबाज को विकेट के पीछे लपकाया. अपने वापसी मैच में हुई उन्होंने 4 विकेट झटक लिए है. उनके इस तूफानी गेंदबाजी के सामने मध्य प्रदेश 167 पर आउट हो गयी.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ी खुशखबरी
भारत के सामने अब सबसे बड़ा टूर्नामेंट ICC चैंपियंस ट्रॉफी है उससे पहले शमी का फिट होना भारत के लिए खुशखबरी है. भारतीय टीम के लिए में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार और मौका बन सकता है. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का टूर लंबा है. एक या दो मैच के बाद उनको ऑस्ट्रेलिया में बुलाया जा सकता है. उन्होंने अपनी फिटनेस भी साबित कर दिए है.