Mohammed Shami Bats

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) काफी लंबे से टीम इंडिया (Team India) से दूर चल रहे हैं. मोहम्मद शमी ने अंतिम बार भारत के लिए आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में खेला था और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. मोहम्मद शमी की बात करें तो चोटिल होने के बाद भी इस खिलाड़ी ने देश के लिए फाइनल खेला था, हालांकि वहां भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

अब मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में मध्यप्रदेश के खिलाफ मैदान पर वापसी की है. इस मैच में मोहम्मद शमी ने गेंद के अलावा बल्ले से भी गदर मचा दिया है.

Mohammed Shami ने पहले पारी में झटके 4 विकेट और बनाए 2 रन

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मध्यप्रदेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल की टीम के लिए बल्ले से कोई योगदान तो नही दिया और सिर्फ 2 रन ही बना सके थे, लेकिन गेंद से उन्होंने धमाल मचा दिया. मोहम्मद शमी लगभग 365 दिनों बाद मैदान पर उतरे और मध्यप्रदेश के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया. मोहम्मद शमी ने पहली पारी में 4 विकेट झटके.

बंगाल के लिए पहली पारी में कप्तान अनुस्तुप मजुमदार ने 44 और शहबाज अहमद ने 80 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 92 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत बंगाल की टीम ने 228 रन बनाए. वहीं बंगाल ने पहली पारी में 167 रनों पर आलआउट कर दिया. इस दौरान मोहम्मद शमी ने 4 और उनके भाई मोहम्मद कैफ ने 2, वहीं सूरज सिंघु जायसवाल ने 2 विकेट झटके.

दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने झटके 3 विकेट और बनाए 37 रन

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टीम जब दूसरे पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो मोहम्मद शमी ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 37 रनों की पारी खेली, वहीं गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और गेंदबाजी में दूसरे पारी में भी मोहम्मद शमी मध्यप्रदेश के लिए काल बनकर मैदान पर उतरे.

मोहम्मद शमी ने दूसरे पारी में बंगाल के लिए 24.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. वहीं शाहबाज अहमद ने 4 विकेट लेकर बंगाल को जीत दिलाई.

ALSO READ: W W W W W W W Mohammed Shami ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले काटा गदर, 7 विकेट झटककर बंगाल को दिलाई जीत