mohammed Shami

वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को 2 बड़े झटके लगे। पहला तो टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरे झटके के रूप में मैच विनर गेंदबाज Mohammed Shami चोटिल हो गए। जिसके बाद अब पिछले 1 साल से वो क्रिकेट के मैदान पर नहीं नजर आ रहे थे। अब मैदान पर वापसी करते ही मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है।

Mohammed Shami का दोबारा मैदान पर दिखा जलवा

लगभग 12 महीने तक Mohammed Shami ने क्रिकेट नहीं खेला। जिसके कारण ही उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सेलेक्ट नहीं किया है। अब उससे आगे बढ़ने के लिए शमी ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया। जिसके कारण ही वो बंगाल के लिए मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच खेलने के लिए उतरे। जहाँ पर उन्होंने पूरे मैच में 7 विकेट हासिल किए।

पहली पारी में जहां शमी ने 4 विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में 3 विकेट झटके। जिसके कारण ही बंगाल की टीम ने 11 रनों से मैच जीत लिया। गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन करने के अलावा शमी ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया। जब उन्होंने सिर्फ 36 गेंदो में 37 रनों की छोटी लेकिन बड़ी अहम पारी खेली। शमी ने पूरे मैच में 2 से 3 बार मैदान पर जोरदार वापसी करके खुद को साबित किया है।

जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं मोहम्मद शमी

घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी के बाद अब Mohammed Shami पर दोबारा बीसीसीआई की नजर है। जिसके कारण ही अब कहा जा रहा है कि जल्द ही उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है। इसके अलावा आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी शमी की नजर होगी।

तेज गेंदबाज Mohammed Shami पर एक बार फिर से करोड़ो की बोली लग सकती है। शमी को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम बड़ा दांव खेल सकती है। शमी फिलहाल तीनों ही फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे सुपरहिट गेंदबाज टीम इंडिया के लिए साबित हुए हैं।

ALSO READ:“मुझे नही पता कि….”पंजाब किंग्स ने किया था रिलीज, अब मेगा ऑक्शन से पहले इस खिलाड़ी ने भरी हुंकार, कही ये बात